अरे, भारत से बचाओ! युद्ध के नाम पर दुनिया से भीख मांगने लगा पाकिस्तान
आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान अंदर से किस हद तक खोखला हो चुका है और किस कदर उसने हर मौके को भीख मांगने में भुनाने की फितरत बना ली है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण भी देख लीजिए। तीन दिन पहले तक परमाणु बम के हमले से भारत ही नहीं, दुनिया की बर्बादी की गीदड़भभकी दे रहा पाकिस्तान आज अपना अस्तित्व बचाने के लिए दुनिया से भीख मांग रहा है। लेकिन जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुआ, तो पाकिस्तान सरकार ने नया पैंतरा आजमाते हुए कहा, 'अकाउंट हैक हो गया है।'
पाकिस्तान सरकार के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि दुश्मन से हुए भारी नुकसान के बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय साथियों से कर्ज की गुहार लगाई है। पाकिस्तान ने कहा कि जंग और गिरते शेयर बाजार की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं, और दुनिया को इसमें मदद करनी चाहिए। पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक अकाउंट ने 'X' पर लिखा, 'पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन द्वारा किए गए भारी नुकसान के बाद अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों से अधिक ऋण की अपील की है। बढ़ते युद्ध और स्टॉक में गिरावट के बीच, हम अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं।'
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को खूब घेरा गया। लोगों ने कहा कि जो देश कुछ दिन पहले परमाणु हमले की धमकी दे रहा था, अब वही देश दुनिया से भीख मांग रहा है। लेकिन मामला तब पलटा जब कुछ ही मिनटों बाद पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से एक और बयान आया कि उनका 'X' अकाउंट हैक हो गया था। कई लोगों ने इस पर पाकिस्तान सरकार को झूठा बताया है। किसी ने कहा कि ये सिर्फ झूठ छिपाने की कोशिश है तो किसी ने पोस्ट किया, "सोच रहे होंगे- पैसे तो मिले नहीं, बेइज्जती और हो गई। ठीकरा फोड़ो हैकिंग पर' अब पाकिस्तान का यह अकाउंट हैक वाला पोस्ट सच है या झूठ! इसका भी पता जल्द लग जाएगा।