जम्मू में संदिग्ध आतंकवादी के साथ मुठभेड़, सेना का एक जवान घायल!

जम्मू में संदिग्ध आतंकवादी के साथ मुठभेड़, सेना का एक जवान घायल!

भारत पाकिस्तान युद्ध के बीच जम्मू शहर के नगरोटा में बीती रात सेना के शिविर के बाहर संदिग्ध आतंकवादी के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया। जिसके तुरंत बाद इलाके को सुरक्षित करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया जाे आज सुबह तक जारी था। सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि शनिवार की रात शिविर के पास संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि को देखते हुए नगरोटा सैन्य स्टेशन के सतर्क संतरी ने ललकारा।इसकेे संदिग्ध आतंकवादी के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ हुई, जिसमे संतरी को मामूली चोट आई हैं। वही संदिग्ध आतंकी फरार हो गया। जिसके लिए तलाशी अभियान जारी है। इस बीच पुलिस प्रवक्ता ने जम्मू के बाहरी इलाके आरएस पुरा सेक्टर में आतंकवादियों की मौजूदगी का दावा करने वाली रिपोर्टों को निराधार बताया।

उन्होंने कहा कि लोग किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें, जिससे उसका सही तौर पर सत्यापन किया जा सके। सोशल मीडिया पर (आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में) असत्यापित संदेशों को अपलोड और फॉरवर्ड करने से आम जनता में दहशत फैलती है। प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की असत्यापित पोस्टों के माध्यम से आम जनता के बीच दहशत पैदा करने का कोई भी जानबूझकर किया गया प्रयास कानूनी कार्रवाई के लिए पर्याप्त होगा। सभी लोग क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ सहयोग करें।

About The Author

Advertisement

LatestNews

Ministry of Steel ने अपने कार्यों में दक्षता बढ़ाने के लिए नई वेबसाइट की शुरू
Akhilesh के चाचा पर बरसे CM योगी; सेना की वर्दी जातिवादी चश्मे से नहीं!
भारतीय सेना पर सियासत: 'कर्नल सोफिया' और 'व्योमिका सिंह' की जाति-धर्म को लेकर नेताओं की शर्मनाक राजनीति!
हेमंत सोरेन की नई पहल; पेसा एक्ट लागू करेगी हेमंत सरकार! पढ़िए पूरी खबर
Yogi सरकार ने खोला खजाना; हर गरीब की थाली में पहुंचेगा राशन!
NRI कोटे में फर्जीवाड़ा कर डॉक्टर बनने की कोशिश, ED ने 12.33 करोड़ रुपये की बैंक राशि की जब्त!
योगी कैबिनेट की बैठक में किन बड़े प्रस्तावों को मिली मंजूरी; जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर