भारतीय सेना पर सियासत: 'कर्नल सोफिया' और 'व्योमिका सिंह' की जाति-धर्म को लेकर नेताओं की शर्मनाक राजनीति!
क्या वर्दी का भी कोई जाति धर्म हो सकता है? क्या सरहद पर तैनात फरिश्तें जाति धर्म देखकर देशवासियों की रक्षा करते हैं? क्या भारतीय सेनाएँ जाति धर्म देखकर सरहद पर अपने प्राण की आहूती देती है? इन दिनों हमारे देश में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति धर्म को लेकर सियासतदान अपनी अपनी रोटियां सेकने में लगे हुए हैं!
आपको बता दें कि अभी पिछले कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार में BJP मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के धर्म को लेकर शर्मनाक टिप्पणी की, तो वहीं अब सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति को लेकर एक विवादित बयान दिया है!
देखिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा.... https://x.com/i/status/1922967922076680697
इससे पहले विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादी की बहन कहा था! जिसके बाद BJP नेता की काफी आलोचना हुई थी वहीं सुप्रीम कोर्ट की भी सख्ती के बाद विजय शाह ने तुरंत माफी भी मांग ली! उन्होनें कहा कि मैं सोफिया कुरैशी को बहन मानता मुझे माफ किया जाए लेकिन सोचने वाली बात है कि आखिरकार जिन नेताओं को हम इसलिए चुनते हैं, ताकि वे अपने खुले विचारों से हमारे समाज का उध्दार करेंगे! जो नेता कहते हें कि आप हमें वोट दो हम आपके धर्मो कर्मों की हिफाजत करेंगे!
जिन नेताओं का धर्म होना चाहिए कि वो जाति धर्म जैसी कुरितियों खत्म कर एकता और समानता का सार स्थापित करें! वहीं नेता आज यादव राजपूत हिंदू मुस्लाम कर समाज को बाटने का काम कर रहे हैं! क्या बस इसलिए ताकि उनको वोट मिल सके! या फिर इसलिए ताकि उनकी कुर्सी बची रहे! सोचने वाली बात यह है कि अब इनकी राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि ये लोग हमारे देश की वीरंगनाओं तक को नहीं छोड़ रहे! ये भारतीय सेनाओं को भी टारगेट कर कर रहे हैं!
जो जवान जो वीरांगना अपना घर वार छोड़कर सीमा पर हर एक भारतीय के लिए बिना किसी की जाति धर्म देखकर अपने जान की बाजी लगा देती हैं, अब उनपर भी ओछी राजनिती की जा रही है! शर्म आनी चाहिए ऐसे नेताओं को!
-रिपोर्टर प्रियंका यादव की कलम से