NRI कोटे में फर्जीवाड़ा कर डॉक्टर बनने की कोशिश, ED ने 12.33 करोड़ रुपये की बैंक राशि की जब्त!
मेडिकल कॉलेजों में NRI कोटे के नाम पर फर्जीवाड़ा कर भारी रकम लेकर दाखिला दिलाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की! एजेंसी ने इस घोटाले की जांच के दौरान कुल 12.33 करोड़ रुपये की बैंक बैलेंस जब्त की है। इनमें दो व्यक्तियों और 4 निजी मेडिकल कॉलेजों के बैंक खातों से यह राशि जब्त की गई है। ED के एक अधिकारी के अनुसार, अब तक की जांच में सामने आया है कि NRI कोटे के नाम पर लगभग 23.67 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है।
इस सिलसिले में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई निजी मेडिकल कॉलेजों, उनके पदाधिकारियों, एजेंटों और उनसे जुड़े अन्य लोगों के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की गई! कई घंटों की पूछताछ में एजेंसी को जाली दस्तावेज, अमेरिकी नोटरी की नकली मुहरें और फर्जी NRI प्रमाणपत्र जैसे अहम सबूत मिले! नियमों के अनुसार, केवल करीबी रिश्तेदार ही NRI स्पॉन्सर बन सकते हैं। लेकिन जांच में सामने आया है कि मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए छात्रों के अनजान लोगों को NRI दिखाकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए और भारी रकम लेकर एडमिशन दिलाया गया।
ED का दावा है कि इस फर्जीवाड़े में कई निजी मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं, जो एजेंटों की मदद से छात्रों से MBBS कोर्स के लिए एक से 1.5 करोड़ और MD या MS कोर्स के लिए 3-4 करोड़ तक वसूल रहे थे! ED के मुताबिक, मेडिकल कॉलेजों ने फर्जी दस्तावेज बनवाने के लिए एजेंटों को भी मोटी रकम दी थी। जांच एजेंसी ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही इस घोटाले से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जाएगी!
About The Author
Sub Editor
3 years experience in digital media. Home district Sitapur Uttar Pradesh. Primary education Saraswati Vidya Mandir Sitapur. Graduation Lucknow University.
