Akhilesh के चाचा पर बरसे CM योगी; सेना की वर्दी जातिवादी चश्मे से नहीं!
वर्तमान समय में राजनीति का स्तर इतना नीचे गिर गया है, कि 'समाजवादी पार्टी' के लोग हमारे देश की वीरंगनाओं तक को नहीं छोड़ रहे! वो भारतीय सेना जो सीमा पर हर एक भारत के नागरिक के लिए बिना किसी की जाति धर्म देखकर अपनी जान दाव पर लगा देते हैं! अब उनपर भी ओछी राजनीति का खेल खेला जा रहा है! अरे शर्म आनी चाहिए समाजवादी पार्टी के ऐसे नेताओं को ! हालाँकि समाजवादी पार्टी के लिए ये बात कोई नई नहीं है, सपा नेताओं का ऐसा बयान देना तो लाज़मी है,
लेकिन बात जब राष्ट्रहित की हो तो इस पर थोड़ी चर्चा तो जरूर बनती है। आपको बता दें कि हाल ही में चर्चा में रहें, मध्य प्रदेश के BJP मंत्री विजय शाह ने महू के आंबेडकर नगर में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में भारतीय सेना कर्नल सोफिया कुरैशी पर एक बयान क्या दिया था, हाईकोर्ट के आदेश के बाद, पुलिस ने उनपर FIR दर्ज कर ली है। इतना ही नहीं, हाई कोर्ट के बाद यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। लेकिन सवाल यह है कि अब सुप्रीम कोर्ट कहा सो गया।
अब कोई विपक्ष आगे नहीं आ रहा, अब क्यों उनके मुँह में दही जम गया है ! क्यों ? क्यूंकि अब मामला समाजवादी पार्टी का है ? खैर जो भी हो लेकिन BJP तो यह जातीय राजनीति कोसो दूर रहती है ! योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव को घेरते हुए जमकर लताड़ लगायी भी है। उन्होंने कहा कि, सेना की वर्दी जातिवादी चश्मे से नहीं देखी जाती है। सीएम योगी ने रामगोपाल यादव को विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर की गयी विवादित टिप्पड़ी पर यह बयान दिया है।
जिसमें उन्होंने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था। सीएम योगी ने कड़े शब्दों में कहा कि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है।
इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी। इसके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सपा रामगोपाल पर वार करते हुए अपने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि,जाति व धर्म से परे होती है 'सेना'। इसलिए सेना में जाति व धर्म देखना ओछी मानसिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना में भी महिला सशक्तीकरण पर खासा जोर दिया है।
सबको उन पर भरोसा करना चाहिए। समाजवादी पार्टी, जिसका मूल कार्य ही समाज में विभाजन करना है, वह अब अपनी इसी नीति का शिकार भारतीय सेना को भी बनाने का प्रयास कर रही है। तो वही BJP की तरफ से भी एक पोस्ट करते हुए कहा गया कि, सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जिस तरह जातिसूचक टिप्पणी की है, वह कतई बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। अपने इस कृत्य के लिए उन्हें तुरंत भारत की समस्त बेटियों से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह अपमान सिर्फ एक बेटी का नहीं, बल्कि समस्त नारी समाज का है।