'पाकिस्तान को गाजा बना देंगे, वो सदियों तक याद रखेगा', भारत के डिफेंस एक्सपर्ट्स का बयान
पाकिस्तान अभी 'ऑपरेशन सिंदूर' के दर्द से उबरा भी नहीं था कि उसे अपनी गुस्ताखियों की सजा फिर से मिल गई है। कल बीती रात पाकिस्तान को वो जख्म मिले जिसे अब वह हमेशा याद रखेगा। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कई मिसाइलें और ड्रोन तबाह किए, साथ ही पाक के लड़ाकू विमान भी खाक हो गए। भारत ने अपने कवच सुदर्शन चक्र यानी 'S-400 एयर डिफेंस सिस्टम' से पहले पाकिस्तान के हवाई हमले को नाकाम किया और फिर पाक को इतने जख्म दिए कि उसके निशान जगह-जगह दिखाई दे रहे हैं। बीती रात भारत की रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान की मिसाइल और ड्रोन को इंटरसेप्ट करके नष्ट कर दिया। बिजली की रफ्तार से दुश्मन के मंसूबे को भारतीय सैन्य बलों ने नाकाम कर दिया। विंग कमांडर सतीश शर्मा ने अपनी बातचीत में बताया कि भारत ने जबरदस्त तरीके से हवा में उनके तमाम मिसाइल्स और ड्रोन को मार गिराया। विंग कमांडर शर्मा ने कहा, 'हम पाकिस्तान को अब गाजा बना देंगे, और इसकी पूरी तैयारी है। हमने जो अटैक किए थे वे पिन पॉइंट थे वो किसी भी यूएन की शर्तों के अनुसार एक्ट ऑफ वॉर नहीं था। 'ऑपरेशन सिंदूर' हमने एक तरह से खत्म कर दिया था। लेकिन उसके बाद जो पाकिस्तान ने हरकत की है हमारे डिफेंस इंस्टॉलेशन, हमारे सिविलियन एरियाज पर किया गया ये पूरा अटैक 'एक्ट ऑफ वॉर' है और इसका जवाब माकूल जवाब देना बेहद जरूरी था।
विंग कमांडर सतीश शर्मा ने बताया कि 'हमारी सेनाएं पूरी तरह से तैयार है। एक चीज सबसे बड़ी बात होती है युद्ध के काल में 'एयर सुपीरियरिटी' को प्राप्त करना। हमारे पास फेवरेबल एयर सिचुएशन थी लेकिन जैसे ही हमने उनके टॉप डिफेंस सिस्टम्स को उड़ाया है। उनके फाइटर्स को उड़ाया और हमारे ड्रोन ने उनकी जमीन पर जाकर जो अटैक किया है यह बताता है कि हम फेवरेबल एयर सिचुएशन से ऊपर आकर एयर सिक्योरिटी में आ चुके हैं और अब हम एयर डोमिनेंस करने वाले हैं। कल रात में हमारे फाइटर्स ने जो सबक सिखाया है वो पाकिस्तान सदियों तक याद रखेगा। इसके आगे अगर एस्केलेट और करते हैं तो पाकिस्तान अपना वजूद भी खो देगा। वहीं एक अन्य विश्लेषक ने कहा कि पाकिस्तान को केवल सैन्य मोर्चे पर ही नहीं बल्कि कूटनीतिक मोर्च पर भी नाकाम किया जा रहा है। पाकिस्तान को बताया जा रहा है कि आतंक का जो खूनी वह खेल रहा है उस पर रोने बिलबिलाने से अब कुछ नहीं होगा। आज साफ दिख रहा है कि इस मामले में सम्पूर्ण विश्व भारत के साथ खड़ा है।