पहलगाम हमले का बदला पूरा, Operation Sindoor सफल
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय सेनाओं ने बदला ले लिया है। जिन भारतीय महिलाओं की मांग का सिंदूर मिटा कर पाकिस्तान मे बैठे अपने आकाओं के इशारे पर आतंकियों ने भारत को गहरा घाव दिया था, उसी सिंदूर का बदला भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान occupied कश्मीर यानि PoK में मौजूद आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। राफेल और अन्य मिसाइलों के जरिए हुए इस ऑपरेशन में भारत ने टारगेटेड हमले में लगभग 100 आतंकियों को 72 हूरों के पास भेज दिया है।
इस ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने अत्याधुनिक और सटीक गोला-बारूद का उपयोग किया, जो न्यूनतम नागरिक क्षति के साथ अधिकतम प्रभाव सुनिश्चित करता है। भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमानों से लैस स्कैल्प क्रूज मिसाइल और हैमर मिसाइल दो ऐसी शक्तिशाली हथियार प्रणालियां हैं, जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में उपयोग किया गया।
(Edited by :- Nitin Vishwakarma)