Operation Sindoor पर शहबाज शरीफ का कबूलनामा, पाक में क्या-क्या हुआ तबाह!

Operation Sindoor पर शहबाज शरीफ का कबूलनामा, पाक में क्या-क्या हुआ तबाह!

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत इंडियन एयर फोर्स के जरिए किए गए जवाबी हमलों में हुए नुकसान की बात अब पाकिस्तान ने स्वीकार कर ली है! पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद यह कबूल किया है कि, भारतीय हमलों में उनके कई प्रमुख एयरबेस तबाह हो चुके हैं, जिनमें इस्लामाबाद के नजदीक मौजूद नूर खान एयरबेस भी शामिल है! आपको बता दें कि यह वही पाकिस्तान है, जो कुछ दिनो पहले तक हमले से इनकार कर रहा था और अपने नागरिकों को भ्रम में रखकर जीत के जश्न मना रहा था! अब वही पाकिस्तान खुद कह रहा है कि उसे भारत के साथ तनाव में गंभीर नुकसान हुआ है! 

वायरल वीडियो में शहबाज शरीफ को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि '9 और 10 मई की रात करीब 02:30 बजे जनरल असीम मुनीर ने मुझे सिक्योर फोन पर जानकारी दी कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की हैं! इनमें से एक मिसाइल 'नूर खान एयरबेस' पर गिरी है और कुछ अन्य इलाकों में भी धमाके हुए, हमारी वायुसेना ने देश की रक्षा के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और चीनी लड़ाकू विमानों पर लगे अत्याधुनिक गैजेट्स की मदद ली!'

उल्लेखनीय है कि 'नूर खान एयरबेस' पाकिस्तान का एक बेहद सेंसिटिव मिलिट्री अड्डा है, जिसका इस्तेमाल देश के टॉप VVIP जैसे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की हवाई आवाजाही के लिए किया जाता है! यह एयरबेस 'इस्लामाबाद' के करीब होने की वजह से रणनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है! सैटेलाइट तस्वीरों में यह भी देखा गया है कि रावलपिंडी स्थित एयरबेस में कमांड और कंट्रोल यूनिट को सटीकता से निशाना बनाकर तबाह किया गया है!यह सब दर्शाता है कि 'इंडियन एयर फोर्स' की कार्रवाई पूरी रणनीति और उच्च तकनीकी सटीकता के साथ की गई थी!

इस कबूलनामे के बाद अब पाकिस्तान की ओर से की जा रही किसी भी तरह की लीपापोती या इनकार की संभावना खत्म हो गई है! भारत का यह ऑपरेशन रणनीतिक और सैन्य दृष्टि से एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है! 

About The Author