Akhilesh Yadav Vs Brajesh Pathak के बीच सोशल मीडिया 'X' पर बवाल, FIR दर्ज; आखिर क्या है पूरा मामला!

Akhilesh Yadav Vs Brajesh Pathak के बीच सोशल मीडिया 'X' पर बवाल,  FIR दर्ज; आखिर क्या है पूरा मामला!

जहां एक तरफ कांग्रेस में शशि थरूर को लेकर उठापटक मची हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी में अलग ही बवाल मचा हुआ है!समाजवादी पार्टी और 'भारतीय जनता पार्टी' के नेताओं के बीच सोशल मीडिया 'X' पर तू-तू मैं-मैं का दौर जारी है। कौन-सी बात कहां और कैसे कही जाती है? पता ही नहीं चलता ! अब तो बातें ऐसे कही जाती हैं मानो राजनैतिक विरोधी नहीं दुश्मन के खिलाफ खड़े हैं। जी हां, समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल पर ऐसे ही आरोप लगते रहे हैं, कुछ मामलों में तो मुकदमे तक भी दर्ज हुए।

इस राजनीति में विरोध के नाम पर अब गाली गलौज की नई परंपराक शुरू कर दी गई है। जी हाँ, दरअसल, उत्तर प्रदेश की सियासत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के बीच DNA को लेकर छिड़ा विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है।  ब्रजेश पाठक द्वारा दिए गए एक बयान पर समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया के बाद सियासी विवाद तूल पकड़ता जा रहा है।आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया गया था!

जिसमें में लिखा गया कि 'बात बात पर सपा के DNA पर बयानबाजी करने वाले बृजेश पाठक जी अपना DNA अवश्य चेक करवाएं। और उसकी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर जरूर डालें ,जिससे उनका असली DNA तो पता चले ! ब्रजेश पाठक जी का खुद का DNA सोनागाछी और GB रोड का है, उन्हें खुद नहीं पता कि उनका असली DNA क्या है कहां का है! और किसका है इसीलिए कुंठाग्रस्त होकर वे सबके DNA पर सवाल उठाते हैं? पाठक जी इतनी पार्टियां बदल चुके हैं और इतने DNA से युक्त हो चुके हैं कि भ्रमित हैं। 

पोस्ट में आगे लिखा गया कि ब्रजेश पाठक जी अपना DNA चेक करवाकर उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करें! तो हम अभियान चलाकर ब्रजेश पाठक का DNA सोनागाछी और GB रोड के रेगुलर कस्टमर्स से मिलान करवाएंगे फिर ब्रजेश पाठक जी को उनका असली DNA का पता बताएंगे।' आपको बता दें, समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल से की गई इस आपत्तिजनक पोस्ट पर घमासान मच गया है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जगह जगह अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। यहीं नहीं, ब्रजेश पाठक के समर्थकों ने अखिलेश यादवा का पुतला भी फूंका।

सपा की पोस्ट को लेकर भाजपा नेताओं की तरफ से लखनऊ के हजरतगंज और वजीरगंज थानों में सपा मीडिया सेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ACP हजरतगंज विकास जायसवाल का कहना है कि, साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।हालांकि, सपा के इस ट्वीट पर, बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी एक पोस्ट कर तगड़ा पलटवार किया है ! उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए लिखा कि 'अखिलेश जी! सपाइयों को लोहिया जेपी पढ़ाइए और पंडित जनेश्वर जी के भाषण सुनवाइए , ताकि इनके आचरण और उच्चारण में समाजवाद झलके।

लोहिया की किताबें न हो तो मैं उपलब्ध करवा सकता हूं! हे महान लोहिया, जनेश्वरजी! इन नादानों को क्षमा करें, इन्हें कुछ पढ़ाया - लिखाया , सिखाया व समझाया नहीं गया । ये नहीं जानते कि समाजवाद क्या है ? इन्होंने समाजवाद को गाली गलौज, उदंडई और स्तरहीन टिप्पणियों की प्रयोगशाला बना दिया है। जब विपक्ष में रहते हुए इनका ये रूप है तो सत्ता में होते हुए इन्होंने क्या किया होगा, सहज अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

About The Author

Advertisement

LatestNews

UP में कोविड संक्रमण जैसी बात नहीं, प्रदेश में स्वास्थ्य तंत्र है पूरी तरह एक्टिव- सीएम योगी
नेताओं के बच्चे विदेश जाते, आम जनता के बच्चों को 'हिंदू-मुस्लिम' सिखाते! - Arvind kejriwal
जिहादी मुल्ले जनरल 'असीम मुनीर' की पूरी क्राइम कुंडली; पहलगाम हमले में आखिर किसका हाँथ!
आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर आखिर क्यों गूंगी-बहरी हो जाती है 'झारखंड सरकार'
CM योगी ने 724 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास!
नेतन्याहू की धमकी या 'जनसंहार का एलान'? गाजा पर कब्जे की जिद! पढ़िए पूरी खबर
ओवैसी के बदले सुर ? मुस्लमान और RSS समंदर के दो किनारे