नेताओं के बच्चे विदेश जाते, आम जनता के बच्चों को 'हिंदू-मुस्लिम' सिखाते! - Arvind kejriwal

नेताओं के बच्चे विदेश जाते, आम जनता के बच्चों को 'हिंदू-मुस्लिम' सिखाते! - Arvind kejriwal

दिल्ली में मिली करारी हार के बाद, अब 'आम आदमी पार्टी' ने युवाओं में अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में, कांग्रेस की तरह अरविंद केजरीवाल ने भी छात्र शाखा शुरू कर दी है। अरविंद केजरीवाल ने छात्र संगठन ASAP यानि (Association of Students for Alternative Politics) का गठन किया है। हालांकि, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के दौरान, अपने ही गढ़ में मिली करारी हार के बाद युवाओं में पकड़ मजबूत करने के लिए इसकी पहल की है। लेकिन, आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह स्टूडेंट्स विंग्स कैंपस में बदलाव के लिए यह एक नई शुरुआत है।

इसी के साथ ही, आपको बता दें, इस मौके पर, अरविंद केजरिवल ने मुख्यधारा की राजनीति और वैकल्पिक राजनीति के बीच के अंतर को समझते हुए करते हुए विपक्षी पार्टियों पर तीखे हमले किए। केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, राजनीतिक दलों के नेताओं के बच्चे विदेश में जाकर पढ़ते हैं, जबकि आम आदमी के बच्चों को डंडा थमाकर उनसे हिंदू- मुस्लिम की राजनीति कराई जाती है! आप नेता ने BJP सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि आज हमारे देश के सामने कई समस्याएं हैं,  खाने को नहीं है, पढ़ाई नहीं है, इलाज की सुलभ व्यवस्थाएं नहीं है। अस्पताल और दवाईयां नहीं है, जनता में बेरोजगारी की समस्याएं आए दिन बढ़ती जा रही है, खुश कौन है, कोई नहीं है! क्यों? क्योंकि सारे समस्याओं की जड़ आज की राजनीति है, जिसे हम ‘मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स’ कहते हैं।

जिसमें भाजपा, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल शामिल हैं । ये सभी पार्टियां मिलकर एक ही ढर्रे कि राजनीति करती चली आ रहीं हैं, जिससे आम आदमी पार्टी का जीवन बेहतर नहीं हो पा रहा है । यहीं नहीं, उन्होंने विपक्षियों को घेरते हुए कहा, आगे कहा कि, मुख्यधारा की पार्टियों की ओर से पिछले 75 साल से की जा रही हिंदू-मुस्लिम राजनीति देश की सभी समस्याओं की जड़ है। BJP और कांग्रेस जैसी पार्टियों का खाना, शिक्षा और रोजगार जैसे मूल मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय 'हिंदू-मुस्लिम' राजनीति पर ध्यान केंद्रित करने का इतिहास रहा है! उन्होंने आरोप लगाया कि आज जिस तरह कि राजनीति देश में चल रही है, वह नफरत फैलाने वाली है!

जिसमें लोगों को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। ये पार्टियां हमारे स्कूली बच्चों को केवल हिंदू-मुस्लिम के बारे में सिखा रही हैं! एक तरफ पूरी दुनिया जहां AI की बात कर रही है, और ये लोग आपके बच्चे को 24 घंटे 'हिंदू-मुस्लिम' सिखाते हैं। इनके बच्चे खुद तो विदेशों में पढ़ते हैं और आपके बच्चों को डंडा देकर मस्जिद के सामने 'हिंदू-मुस्लिम' कराते हैं! इसके साथ ही, दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली कि रेखा गुप्ता सरकार पर भी कई सियासी हमले किए! उन्होंने कहा कि 10 साल हमारी सरकार थी तब 24 घंटे बिजली आती थी, और आज पावर कट लगने लगे हैं! हमारी जिंदगी के हर मुद्दे को राजनीति टच करती है, आपके घर में बिजली आएगी या नहीं आएगी इसमें भी राजनीति है! सस्ती मिलेगी या महंगी इसमें भी राजनीति है! नौकरी सरकारी मिलेगी या नहीं, इसमें भी राजनीति है!

ऐसे में आपको राजनीति का हिस्सा बनना ही पड़ेगा, जब तक आप राजनीती का हिस्सा नहीं बनेंगे आपकी ये समस्याएं जैसी की तैसी रहेंगी!केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का उदाहरण देते कहा कि 10 साल दिल्ली में आप ने राज किया, दिल्ली में जिस तरह का काम किया गया, हमने जिस तरह की राजनीति की उसे ‘ऑलटरनेटिव पॉलिटिक्स’ कहते हैं! हम कहते हैं अच्छे स्कूल होने चाहिए, हमने स्कूलों की फीस नहीं बढ़ने दी, लेकिन भाजपा सरकार के सत्ता में आने के महज 3 महीने के अंदर ही स्कूलों को बर्बाद किया जा रहा है!

स्कूलों कि फीस बढ़ा दी गई और सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई! बड़े बड़े स्कूलों के मालिकों की धमकियां मिलीं, शिक्षा माफियाओं की धमकियां मिलीं । स्कूलों में बाउंसर लगा दिए गए, जो बच्चे फीस नहीं देंगे उन्हें स्कूल नहीं आने देंगे! ये इनकी राजनीति है,लेकिन हमारी 'अलटरनेटिव पॉलिटिक्स' में सभी को शिक्षा मिलती है, चाहे गरीब हो या अमीर !

About The Author

Advertisement

LatestNews

UP में कोविड संक्रमण जैसी बात नहीं, प्रदेश में स्वास्थ्य तंत्र है पूरी तरह एक्टिव- सीएम योगी
नेताओं के बच्चे विदेश जाते, आम जनता के बच्चों को 'हिंदू-मुस्लिम' सिखाते! - Arvind kejriwal
जिहादी मुल्ले जनरल 'असीम मुनीर' की पूरी क्राइम कुंडली; पहलगाम हमले में आखिर किसका हाँथ!
आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर आखिर क्यों गूंगी-बहरी हो जाती है 'झारखंड सरकार'
CM योगी ने 724 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास!
नेतन्याहू की धमकी या 'जनसंहार का एलान'? गाजा पर कब्जे की जिद! पढ़िए पूरी खबर
ओवैसी के बदले सुर ? मुस्लमान और RSS समंदर के दो किनारे