नेतन्याहू की धमकी या 'जनसंहार का एलान'? गाजा पर कब्जे की जिद! पढ़िए पूरी खबर

नेतन्याहू की धमकी या 'जनसंहार का एलान'? गाजा पर कब्जे की जिद! पढ़िए पूरी खबर

इज़राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी विस्तारवादी नीति को जारी रखने का ऐलान किया है! उन्होंने अपने 'X' अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि उनकी सेना पूरे गाजा पर संपूर्ण कब्जा करने जा रही है! साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि उनपर गाजा में मानवीय सहायता के लिए रास्ता खोलने का भी दबाव है! दरअसल, बेंजामिन ने बीती 18 मई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वे दावा कर रहे हैं कि उनकी सेना (IDF) पूरे गाजा पर कब्जा करेगी!

उन्होंने यह भी कहा कि 'इज़राइल पूरे गाजा पर कब्जा करने जा रहा है, यही हम करने जा रहे हैं!' नेतन्याहू ने स्वीकार किया कि इज़राइल पर दबाव अब  'एक रेड लाइन के करीब पहुंच रहा है', जिससे कब्जे वाले गाजा में "बुनियादी मानवीय सहायता' की आपूर्ति फिर से शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है!उन्होंने कहा कि गाजा में भूख संकट को रोकने के लिए बुनियादी मात्रा में खाध पदार्थों की खेप गाजा में होने देगा! 

आपको बता दें कि इज़राइल और हमास के बीच इस साल के जनवरी महीने में जंगबंदी हुई थी, लेकिन इज़राइल ने इस साल के मार्च महीने में लगभग 2 महीने के भीतर ही जंगबंदी को तोड़ दिया और गाजा पर एक बार फिर हमला करना शुरू कर दिया! साथ ही गाजा में मानवीय सहायता जाने वाले सभी रास्ते को ब्लॉक कर दिया! यह इज़राइल की नीति और नियत को दिखाता है! पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अब खुद अपनी विस्तारवादी नियत को स्वीकार कर रहे हैं! साथ ही उन्होंने गाजा पर कब्जा करने की अपनी प्लानिंग का ऐलान कर दिया है! 

About The Author

Advertisement

LatestNews

UP में कोविड संक्रमण जैसी बात नहीं, प्रदेश में स्वास्थ्य तंत्र है पूरी तरह एक्टिव- सीएम योगी
नेताओं के बच्चे विदेश जाते, आम जनता के बच्चों को 'हिंदू-मुस्लिम' सिखाते! - Arvind kejriwal
जिहादी मुल्ले जनरल 'असीम मुनीर' की पूरी क्राइम कुंडली; पहलगाम हमले में आखिर किसका हाँथ!
आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर आखिर क्यों गूंगी-बहरी हो जाती है 'झारखंड सरकार'
CM योगी ने 724 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास!
नेतन्याहू की धमकी या 'जनसंहार का एलान'? गाजा पर कब्जे की जिद! पढ़िए पूरी खबर
ओवैसी के बदले सुर ? मुस्लमान और RSS समंदर के दो किनारे