UP में कोविड संक्रमण जैसी बात नहीं, प्रदेश में स्वास्थ्य तंत्र है पूरी तरह एक्टिव- सीएम योगी

UP में कोविड संक्रमण जैसी बात नहीं, प्रदेश में स्वास्थ्य तंत्र है पूरी तरह एक्टिव- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोविड-19 के नए उपवेरिएंट JN-1 से संबंधित वैश्विक और राष्ट्रीय स्थिति को देखते हुए प्रदेश में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण को लेकर चिंता जैसी कोई बात नहीं है! लेकिन वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए सावधानी और सतर्कता बरतना अति आवश्यक है। सीएम ने स्पष्ट किया कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर कोई नई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है।

फिर भी थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में JN-1 उपवेरिएंट के चलते संक्रमितों की संख्या में हुई वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में भी सतत निगरानी आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयां अलर्ट मोड में रहें! और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें!

सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 की पिछली लहरों के दौरान जिला अस्पतालों में बनाए गए 10-10 बेड के ICU, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट जैसी अधोसंरचनाओं को स्थायी रूप से क्रियाशील रखा जाए। इन सुविधाओं की नियमित टेस्टिंग और आवश्यकता अनुसार रखरखाव सुनिश्चित किया जाए! इसके साथ ही सीएम ने यह भी निर्देश दिया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य सेवा प्रणाली से जुड़े अन्य कार्यों में भी प्रशिक्षित कर प्रभावी रूप से उपयोग में लाया जाए! क्योंकि कोविड-19 के दौरान इनकी भूमिका बेहद सराहनीय रही है।

सीएम ने संचारी रोगों की रोकथाम के संबंध में भी संबंधित विभागों को अलर्ट करते हुए कहा कि डेंगू, मलेरिया और कालाजार जैसे मौसमी रोगों से निपटने के लिए अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन को समन्वित ढंग से कार्य करने के भी निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार कोविड समेत सभी संभावित स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। राज्य का स्वास्थ्य तंत्र पूरी तरह सजग एवं सक्षम है!

About The Author

Advertisement

LatestNews

UP में कोविड संक्रमण जैसी बात नहीं, प्रदेश में स्वास्थ्य तंत्र है पूरी तरह एक्टिव- सीएम योगी
नेताओं के बच्चे विदेश जाते, आम जनता के बच्चों को 'हिंदू-मुस्लिम' सिखाते! - Arvind kejriwal
जिहादी मुल्ले जनरल 'असीम मुनीर' की पूरी क्राइम कुंडली; पहलगाम हमले में आखिर किसका हाँथ!
आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर आखिर क्यों गूंगी-बहरी हो जाती है 'झारखंड सरकार'
CM योगी ने 724 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास!
नेतन्याहू की धमकी या 'जनसंहार का एलान'? गाजा पर कब्जे की जिद! पढ़िए पूरी खबर
ओवैसी के बदले सुर ? मुस्लमान और RSS समंदर के दो किनारे