CM योगी ने 724 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास!

CM योगी ने 724 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास!

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कासगंज में 724 करोड़ रुपए की 60 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने 25.63 हेक्टेयर में फैली नवनिर्मित अत्याधुनिक पुलिस लाइंस का उद्घाटन भी किया। जिसे बनाने में योगी सरकार ने 191 करोड़ रुपये खर्च किए हैं!कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कासगंज की पौराणिक और आध्यात्मिक विकास के साथ ही यहां की बुनियादी सुविधाओं को आधुनिक बनाने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। साल 2008 में बना कासगंज अपने विकास के लिए तरस रहा था। 2017 से पहले की सरकारों के एजेंडे में विकास कभी नहीं रहा! अराजकता और भ्रष्टाचार ही उनकी पहचान थी। आज कासगंज विकास के पथ पर तेजी के साथ अग्रसर हो रहा है!

सीएम ने कहा कि 191 करोड़ रुपए की लागत से बनी यह पुलिस लाइंस 1,000 पुलिस कर्मियों के लिए बैरक, अधिकारियों के लिए आवासीय सुविधाएं, ऑडिटोरियम और अन्य आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। पहले पुलिस कर्मी टूटी-फूटी बैरकों में रहने को मजबूर थे। अब हाई-राइज इमारतों में उन्हें शानदार आवासीय सुविधाएं दी जा रही हैं। यह पुलिस लाइंस देश के लिए एक मॉडल है। आज UP पुलिस माफियाओं के लिए काल बन चुकी है। कोई माफिया समानांतर सरकार नहीं चला सकता, और न ही गरीब की संपत्ति पर कब्जा कर सकता है। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा पर सेंध लगाने की कोशिश करने वालों को अब यमराज का इंतजार करना पड़ता है।

सीएम योगी ने कहा कि जैसे देश की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सेना का आधुनिकीकरण किया, जिसका परिणाम 'ऑपरेशन सिंदूर' में देखने को मिला। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया। अगर हमारे पास मजबूत सेना और बहादुर जवान न होते तो देश की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी। आज भारतीय सेना दुश्मन के घर में घुसकर उसका खात्मा करने की क्षमता रखती है। वैसे ही देश और राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए पुलिस का आधुनिकीकरण करना जरूरी है।

सीएम योगी ने कासगंज की आध्यात्मिक और पौराणिक महत्ता की चर्चा करते हुए कहा कि यह भगवान विष्णु के वराह अवतार और महर्षि कपिल की तपोभूमि है। सोरों का महत्व संभल के समान है। संभल भगवान विष्णु के दसवें अवतार की भूमि है तो सोरों तीसरे अवतार की। यह हमारा सौभाग्य है कि डबल इंजन सरकार ने इस आध्यात्मिक महत्व को समझा और विकास की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया। सीएम योगी ने कहा कि जैसे अयोध्या, मथुरा और वृंदावन का विकास हो रहा है, वैसे ही सोरों का भी विकास होगा।

इस दाैरान सीएम योगी ने कासगंज में मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय की आधारशिला भी रखी! जो प्री-प्राइमरी से 12वीं कक्षा तक शिक्षा प्रदान करेगा। इस माैके पर गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, विधायक हरिओम वर्मा, देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधान परिषद सदस्य रजनीकान्त माहेश्वरी, डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप समेत कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Advertisement

LatestNews

UP में कोविड संक्रमण जैसी बात नहीं, प्रदेश में स्वास्थ्य तंत्र है पूरी तरह एक्टिव- सीएम योगी
नेताओं के बच्चे विदेश जाते, आम जनता के बच्चों को 'हिंदू-मुस्लिम' सिखाते! - Arvind kejriwal
जिहादी मुल्ले जनरल 'असीम मुनीर' की पूरी क्राइम कुंडली; पहलगाम हमले में आखिर किसका हाँथ!
आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर आखिर क्यों गूंगी-बहरी हो जाती है 'झारखंड सरकार'
CM योगी ने 724 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास!
नेतन्याहू की धमकी या 'जनसंहार का एलान'? गाजा पर कब्जे की जिद! पढ़िए पूरी खबर
ओवैसी के बदले सुर ? मुस्लमान और RSS समंदर के दो किनारे