जिहादी मुल्ले जनरल 'असीम मुनीर' की पूरी क्राइम कुंडली; पहलगाम हमले में आखिर किसका हाँथ!

जिहादी मुल्ले जनरल 'असीम मुनीर' की पूरी क्राइम कुंडली; पहलगाम हमले में आखिर किसका हाँथ!

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे भारत और पाकिस्तान में एक ही नाम चर्चा में है! जिसका नाम है 'असीम मुनीर';! सूत्रों के मुताबिक इसी मुनीर के उकसावे के बाद पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलागम हमले को अंजाम दिया ! जिसके बाद भारत ने जो हुंकार भरी है, ऐसे में पाकिस्तान अलग-थलग और डरा नजर आया और पूरे पाक में हाहाकार मच गया! दोस्तों आज की कहानी है पाकिस्तानी जनरल 'असीम मुनीर' की! जो कैसे गीदड़भभकी देकर अपने देश को बर्बाद करने पर तुला है! पहलगाम आतंकी हमले के बाद PM मोदी ने भारतीय सेना को पाकिस्तान पर एक्शन लेने के लिए पूरी छू दे दी!

जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में हाहाकार मचा दिया! दरअसल आतंकी हमले के पीछे फिर पाकिस्तान का नाम सामने आया! आपको जानकार हैरानी होगी कि इसका प्रमुख मास्टरमाइंड रहा असीम मुनीर! जी हाँ बिल्कुल सही सुना आपने वही 'असीम मुनीर' जो इन दिनों पाकिस्तानी सेना का प्रमुख बना बैठा है!असीम मुनीर के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा कि आखिर इसका नाम मुल्ला जनरल क्यों पड़ा, ये कैसे इस पद तक पहुंचा, आखिर कौन रहा इसके पीछे?, पाकिस्तानी सेना के लोग आखिर इसे क्यों पसंद नहीं करते? तो चलिए जानते हैं असीम मुनीर की पूरी कुंडली! 

'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की फौज का इतिहास भारत के खिलाफ खुली और छिपी जंग से भरा पड़ा है! 22 अप्रैल को पहलगाम के पास पाकिस्तानी आतंकियों ने जिस तरह 26 आम लोगों को अपना निशाना बनाया! उसके बाद सबकी नजरें पाकिस्तान की फौज और उसके इशारों पर चलने वाले आतंकी गुटों पर टिक गईं! बिना किसी भूमिका के अब सीधे मुनीर की कहानी पर आते हैं!  57 साल के असीम मुनीर पाकिस्तानी जनरलों में एक अलग ही किस्म का आदमी है तभी तो रॉ (R&AW) के पूर्व अधिकारी रमनाथन कुमार ने उन्हें "मुल्ला जनरल" का नाम दिया था! सऊदी अरब में लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर तैनाती के दौरान, 38 साल की उम्र में मुनीर ने कुरान को पूरी तरह याद कर 'हाफिज-ए-कुरान' का खिताब हासिल किया! 

मुनीर अपने भाषणों में कुरान की आयतों और इस्लामी विचारों का खुलकर इस्तेमाल करता हैं! वह अंग्रेजी, उर्दू और शास्त्रीय अरबी में बात करके अपने लोगों को जोड़ता है! 15 अप्रैल को उसने कहा, "दुनिया में सिर्फ दो मुल्क कलमा की बुनियाद पर बने हैं! एक पैगंबर का बनाया रियासत-ए-मदीना और दूसरा, 1300 साल बाद अल्लाह का बनाया आपका मुल्क पाकिस्तान." आब आप ही सोचिए उसके दिमाग में किस तरह से गंदगी भरी हुई है! मुनीर का उभार जनरल 'जिया-उल-हक' के दौर में हुआ, जिन्होंने फौज में इस्लामीकरण को बढ़ावा दिया! उस वक्त फौज में दाढ़ी रखने वाले अफसर बढ़े, कुरान की आयतों वाले बोर्ड कैंटोनमेंट में लगाए गए और अफसरों की धार्मिकता को उनके मूल्यांकन का प्रमुख हिस्सा बनाया गया!

 मुनीर को जिया की इस नीति का सबसे बड़ा उदाहरण माना जाता है! मुनीर भारतीय सीमा पर फोर्स कमांड उत्तरी क्षेत्रों में एक ब्रिगेडियर के रूप में अपनी सेवाए दे रहा था, उसने तत्कालीन एक्स कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया! उनके रिश्ते ने मुनीर को अंततः सेना प्रमुख के रूप में बाजवा का उत्तराधिकारी बनाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई! इसके पहले 2017 की शुरुआत में, मुनीर को सैन्य खुफिया महानिदेशक (DGMI) के रूप में तैनात किया गया था, जो पाक सेना का प्रशासनिक खुफिया तंत्र है जो संगठनात्मक सुरक्षा बनाए रखता है, और विरोधियों की जमीनी सेना की क्षमताओं पर खुफिया जानकारी भी इकट्ठा करता है! जून 2019 में बाजवा ने तत्कालीन प्रधान मंत्री इमरान खान के आग्रह पर मुनीर को गुजरांवाला में 'XXX' कोर में स्थानांतरित कर दिया! जाहिर तौर पर यह तब हुआ जब मुनीर इमरान की पत्नी 'बुशरा बीबी' के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करना चाहता था!

मुनीर अक्टूबर 2021 तक 'XXX' कोर के कमांडर के पद पर तैनात था, इसके बाद उसे पाक सेना का क्वार्टरमास्टर जनरल नियुक्त किया गया! नवंबर 2022 में वे बाजवा के बाद सेना प्रमुख बना, जो उनके सेवानिवृत्त होने से सिर्फ़ तीन दिन पहले था! आज इमरान जेल में हैं! पूर्व प्रधानमंत्री ने मुनीर पर बार-बार उनके खिलाफ़ व्यक्तिगत दुश्मनी रखने और यहां तक ​​कि उन्हें मारने की साजिश रचने का आरोप भी लगाए! आपको बता दें कि पाकिस्तान में इन दिनों सेना की हालात बहुत ही खराब है!

2024 के दिखावटी आम चुनाव जिसमें इमरान की PTI को एक पार्टी के रूप में चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दीगई! इसके बाद जनता का सेना पर से विश्वास घट गया, सेना की छवि बहुत नुकसानदेह रही! यही वजह है इमरान के समर्थक लगातार विरोध प्रदर्शनों करते हैं! यहां तक ​​कि आज सेना भी इमरान के समर्थक और विरोधी गुटों में बंटी हुई है! कुछ लोग सेना में इमरान को हीरो के तौर पर देख रही, तो कुछ मुनीर के इशारों पर है!

About The Author

Advertisement

LatestNews

UP में कोविड संक्रमण जैसी बात नहीं, प्रदेश में स्वास्थ्य तंत्र है पूरी तरह एक्टिव- सीएम योगी
नेताओं के बच्चे विदेश जाते, आम जनता के बच्चों को 'हिंदू-मुस्लिम' सिखाते! - Arvind kejriwal
जिहादी मुल्ले जनरल 'असीम मुनीर' की पूरी क्राइम कुंडली; पहलगाम हमले में आखिर किसका हाँथ!
आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर आखिर क्यों गूंगी-बहरी हो जाती है 'झारखंड सरकार'
CM योगी ने 724 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास!
नेतन्याहू की धमकी या 'जनसंहार का एलान'? गाजा पर कब्जे की जिद! पढ़िए पूरी खबर
ओवैसी के बदले सुर ? मुस्लमान और RSS समंदर के दो किनारे