कौन हैं मोदी की वो 2 शेरनी? जिन्होंने निकाल दी पाकिस्तान की हेकड़ी
भारत ने दुश्मन के घर में घुसकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है, जिन भारतीय महिलाओं की मांग का सिंदूर मिटा कर पाकिस्तान मे बैठे अपने आकाओं के इशारे पर आतंकियों ने भारत को गहरा घाव दिया था, उसी सिंदूर का बदला भारतीय सेनाओं ने PoK में मौजूद आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस संयुक्त कार्रवाई में भारत की थल, जल, और वायु तीनों सेनाओं ने मिलकर, 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकार अपनी ताकत का परिचय दिया। भारत ने बुधवार सुबह नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'ऑपरेशन सिंदूर' की विस्तार से जानकारी दी। प्रेस ब्रीफिंग में जब कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी तो, तो वह सिर्फ सैन्य सफलता नहीं थी बल्कि नारी शक्ति की गर्जन भी थी।
'ऑपरेशन सिंदूर' की विस्तार से जानकारी देने के लिए भारत ने विदेश सचिव के अलावा सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह का चुनाव किया था। इस तरह से, भारत ने पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं को जबरदस्त मैसेज दिया, कर्नल सोफिया कुरैशी का चुनाव पाकिस्तान को तगड़ा जवाब था। जिससे पाकिस्तान पूरी तरह से दहल गया। भारत ने इस कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई बताया है, जबकि पाकिस्तान ने इसे युद्ध करार दिया है।
यही नहीं, भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया , भारत के सामने घुटने टेकते हुए, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि, अगर भारत अपने अभियान रोक देता है तो सेना आगे कोई कार्रवाई नहीं करेगी। मतलब साफ़ है कि पाकिस्तान ने हकीकत कबूल ली है कि भारत ने आंतकियों के ठिकाने नष्ट कर दिए हैं। दरअसल, पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले और उसके पहले से दो राष्ट्र के सिद्धांत का जिक्र बार-बार कर रहा है, इसी सिद्धांत के आधार पर भारत का बंटबारा हुआ था।
वहीं यदि देखा जाये तो, वह इसका जिक्र कर भारत में हिंदू-मुसलमान की लड़ाई करवाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन, भारत की जनता उसके इस प्रोपेगेंडा को पहचान गई और एकजुट होकर, पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक नजर आया। कहीं न कहीं, यह पाकिस्तान की बहुत बड़ी हार थी। 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाने के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी के जरिए भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी शिकस्त दी। भारत ने पाकिस्तान को दिखा दिया कि पूरा भारत एक है चाहें वह हिंदू हों या मुसलमान। भारत के मुसलमान की तरफ से यह पाकिस्तान को एक बहुत ही बड़ा सख्त संदेश था, अब वह शायद ही कभी दो राष्ट्र के सिद्धांत का राग अलापे।
इसके साथ ही, इन महिलाओं की बात करें तो, गुजरात के वड़ोदरा की रहने वाली सोफिया कुरैशी भारतीय थलसेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं, और वे सिग्नल कोर में हैं। सोफिया कुरैशी सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत 1999 में शामिल हुईं थीं, उस समय वे केवल 17 साल की ही थी। और वहीं, व्योमिका सिंह हेलिकॉप्टर पायलट हैं, उनके पास 2500 से भी ज्यादा घंटे की उड़ान का अनुभव है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व में कई मुश्किल और बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है, ऊंचे पहाड़ी इलाकों में उड़ान भरने में वो काफी ज्यादा माहिर हैं। या यूँ कहें, उनको जोखिम भरे इलाकों में बतौर भारतीय वायुसेना में उड़ान भरने का काफी ज्यादा एक्सपेरिएंस है। उन्होंने नवंबर 2020 में, अरुणाचल प्रदेश में आई आपदा में लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था। उन्होंने 2021 में 21650 फिट ऊंची 'माउंट मणिरंग' चोटी पर भी विजय हासिल की थी।