लड़कों पर काला जादू कर रही सीमा हैदर? आखिर क्या है हकीकत!

लड़कों पर काला जादू कर रही सीमा हैदर? आखिर क्या है हकीकत!

सीमा हैदर और सचिन मीणा एक बार फिर चर्चाओं में हैं, दरअसल, शनिवार को एक युवक ने सीमा और सचिन पर काला जादू करने का आरोप लगाते हुए जबरन रबूपुरा स्थित उनके घर में घुसने की कोशिश करने लगा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को थाना रबूपुरा के अंतर्गत सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर पर एक अज्ञात युवक आ पहुंचा और जबरन घर में घुसने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में ले लिया व पूछताछ शुरू कर दी।

पूछताछ में युवक की पहचान तेजस झानी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान तेजस ने पुलिस से कहा कि सीमा हैदर और सचिन ने उस पर काला जादू किया है, जिसकी वजह से वह सीमा हैदर के प्यार में पड़ गया व खुद को रोक नहीं पाया। उसने दावा किया कि काले जादू के प्रभाव में आकर वह रबूपुरा तक खिंचा चला आया। पुलिस के अनुसार तेजस की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है और उसके बयान भ्रमित करने वाले हैं, हालांकि, उसके इरादों और गतिविधियों की जांच की जा रही है। पुलिस उससे विस्तार से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

(Edited by :- Nitin Vishwakarma)

About The Author

Advertisement

LatestNews

Ministry of Steel ने अपने कार्यों में दक्षता बढ़ाने के लिए नई वेबसाइट की शुरू
Akhilesh के चाचा पर बरसे CM योगी; सेना की वर्दी जातिवादी चश्मे से नहीं!
भारतीय सेना पर सियासत: 'कर्नल सोफिया' और 'व्योमिका सिंह' की जाति-धर्म को लेकर नेताओं की शर्मनाक राजनीति!
हेमंत सोरेन की नई पहल; पेसा एक्ट लागू करेगी हेमंत सरकार! पढ़िए पूरी खबर
Yogi सरकार ने खोला खजाना; हर गरीब की थाली में पहुंचेगा राशन!
NRI कोटे में फर्जीवाड़ा कर डॉक्टर बनने की कोशिश, ED ने 12.33 करोड़ रुपये की बैंक राशि की जब्त!
योगी कैबिनेट की बैठक में किन बड़े प्रस्तावों को मिली मंजूरी; जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर