सिटी के नन्हें सितारे बने रेडियो सिटी फैशन 'फिएस्टा' के सुपरस्टार
लखनऊ- रेडियो सिटी द्वारा आयोजित किड्स फैशन फिएस्टा 2025 का आयोजन रविवार को शालीमार गेटवे मॉल, आलमबाग में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष आयोजन में 4 से 12 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया और तीन राउंड्स- फैंसी ड्रेस, इंडियन अटायर, और वेस्टर्न आउटफिट में अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और मंच कला का शानदार प्रदर्शन किया।
पहले राउंड में बच्चों ने सुपरहीरो, पौराणिक पात्रों, बॉलीवुड किरदारों और राजनेताओं के रूप में सजीव प्रस्तुतियाँ दीं। इस राउंड के विजेता रहे!
1st - अमाहीरा, 2nd - सम्रेंद्र, 3rd - अमोघ।
वहीं दूसरे राउंड में भारतीय पारंपरिक परिधानोंमें बच्चों ने मंच पर गरिमा के साथ रैम्प वॉक किया। इस राउंड के विजेता रहे!
1st - सायेशा, 2nd - आरना, 3rd - रिदिमा।
तो वहीं तीसरे राउंड में वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ बच्चों ने आत्मविश्वास और स्टाइल का प्रदर्शन किया, जहाँ जजों ने बच्चों से संवाद कर उनकी सोच और अभिव्यक्ति को सराहा। इस राउंड के विजेता रहे!
1st - इशानी, 2nd - धैर्यराज, 3rd - प्रणिषा।
ओवरऑल विनर 'क्रिस्टल' को घोषित किया गया, जिन्होंने तीनों राउंड्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन रेडियो सिटी की लोकप्रिय आरजे राशि, करिश्मा, और मयंक ने उत्साहपूर्ण अंदाज़ में किया, जिससे पूरे माहौल में जोश और ऊर्जा बनी रही। इस अवसर पर रेडियो सिटी की वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स) इति कपूर, प्रोग्रामिंग हेड प्रतीक मेहरा, आरजे विक्रम शर्मा, श्वेता, पुष्कर, सेल्स टीम के अचल कृष्णा, राहुल सेठी, विकास, डीवा, तान्या, विद्या, फातिमा, सिंधुजा, एडमिन से संजीव मिश्रा, तथा मार्केटिंग टीम से प्रकृति भूषल, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।
इस आयोजन में दर्शकों की भारी उपस्थिति और उनकी उत्साही तालियों ने बच्चों के हौसले को और ऊँचा किया। रेडियो सिटी की यह पहल बच्चों को मंच देने के साथ-साथ उनके आत्मविकास की दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध हुई।
About The Author
Sub Editor
3 years experience in digital media. Home district Sitapur Uttar Pradesh. Primary education Saraswati Vidya Mandir Sitapur. Graduation Lucknow University.
