अखिलेश यादव ने कोडीन सीरप मामले में सीएम योगी को शायरी सुनाकर दिया जवाब

कफ सीरप तस्करी मामले ने फिर पकड़ा तूल

अखिलेश यादव ने कोडीन सीरप मामले में सीएम योगी को शायरी सुनाकर दिया जवाब

सपा प्रमुख से नजदीकी का दावा

उत्तर प्रदेश में नशीली कोडीन वाली कफ सिरप की गैरकानूनी तस्करी के मामले ने सत्ता और विपक्ष के बीच जुबानी जंग छेड़ दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया से बातचीत में इस प्रकरण पर समाजवादी पार्टी (सपा) को घेरा। उन्होंने दावा किया कि अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के तार सपा से जुड़े हुए हैं। सीएम योगी ने शायराना लहजे में बिना नाम लिए सपा प्रमुख पर कटाक्ष किया: "यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा।"

योगी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में एसटीएफ और पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के सपा से संबंध सामने आए हैं। राज्य स्तर पर गठित एसआईटी (पुलिस और औषधि विभाग के अधिकारियों वाली) इसकी गहराई से पड़ताल कर रही है। जांच पूरी होने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा और पैसों के लेन-देन से जुड़े तथ्य भी उजागर होंगे।

अखिलेश का शायराना पलटवार

इस बयान के कुछ घंटों बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर जवाब दिया। उन्होंने 19 दिसंबर 2025 को लिखा:

"जब ‘ख़ुद’ फँस जाओ, तो दूसरे पर इल्ज़ाम लगाओ ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ।"

यह पोस्ट बिना नाम लिए सीएम योगी पर आरोप लगाने की पुरानी राजनीति करने और अपनी सरकार की कमियों को छिपाने का व्यंग्य माना जा रहा है। अखिलेश की यह शायरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच बहस का केंद्र बन गई।

सपा प्रमुख से करीबी का आरोप

सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रदेश के अधिकांश माफियाओं के किसी न किसी रूप में सपा से संबंध रहे हैं। जांच में सपा से जुड़े और नाम सामने आएंगे, साथ ही अभियुक्तों की सपा प्रमुख से नजदीकियां और वित्तीय लेन-देन के सबूत भी मिले हैं।

इस मामले में राज्य सरकार ने सख्ती दिखाते हुए आईजी स्तर की एसआईटी बनाई है। कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और छापेमारी जारी है।

कोडीन युक्त कफ सिरप की यह तस्करी अब उत्तर प्रदेश की राजनीति का प्रमुख मुद्दा बन गई है.. शीतकालीन विधानसभा सत्र में सत्ता पक्ष और और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक होने की संभावना है..

About The Author