रामलीला मैदान में राहुल गांधी ने दिया विवादित बयान
कहा- हम निर्वाचन आयोग पर कार्रवाई करेंगे
बीजेपी नेता ने किया पलटवार
दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ तौर पर कथित वोट चोरी के लिये चुनाव आयोग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया और मंच से ज्ञानेश कुमार- मुख्य चुनाव आयुक्त, व अन्य चुनाव आयुक्तों सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी का नाम लिया.. राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये जो सत्य और असत्य की लड़ाई चल रही है उसमें इलेक्शन कमीशन बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रही है... आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने नये इलेक्शन कमीश्नर के लिये कानून बदला.. जिसमें ये नियम है कि इलेक्शन कमीशन कुछ भी करे उसपर एक्शन नहीं लिया जा सकता.. यहां उन्होंने ज्ञानेश कुमार को बिना नाम लिये हिदायत भी दे डाली.. राहुल गांधी ने आगे कहा कि आप मत भूलो आप भारत के इलेक्शन कमीश्नर हो नरेंद्र मोदी के इलेक्शन कमीश्नर नहीं हो.. हम इस कानून को बदलेंगे और उनपर एक्शन लेंगे.. जिसके बाद उन्होंने फिर से हरियाणा की कथित वोट चोरी वाली घटना का जिक्र किया.. उन्होंने आगे कहा कि जब उस मामले पर मैने चुनाव आयोग से जवाब मांगा तो गृहमंत्री अमित शाह कांपते हुये हाथों से जवाब देने लगे..
आखिर में उन्होंने कहा कि हम महात्मा गांधी के बताये हुये रास्ते पर चल रहे हैं.. हम सत्य और अहिंसा के बल पर नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हराकर दिखायेंगे..
इन बयानों पर पलटवार करते हुये बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी घुसपैठिया बचाओ रैली कर रही है.. मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस की रैली में दूसरे राज्यों से भी लोग हिस्सा लेने आए हैं.. लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद में इस मुद्दे पर लंबी चर्चा के बाद कांग्रेस रैली कर रही है, यह हैरान करने वाला विषय है..
उन्होंने कहा कि एसआईआर को लेकर विपक्ष के वक्ताओं ने संसद में अपनी बात रखी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी के उत्तर भी दिए.. चुनाव सुधार को लेकर राहुल गांधी ने अपनी बात रखी, जिस दौरान उनका रवैया देखने को मिला.. जो आम तौर पर रोज टी-शर्ट पहनते हैं, उस दिन कुर्ता-पजामा में दिखे और खादी पर लंबा भाषण दिया.. जिस व्यक्ति को खादी से कुछ भी लेना देना नहीं है, जो सिर्फ भाषण देने के लिए खादी पहनता है, इससे ही उनकी गंभीरता पता चलती है..
