देवरिया में सपा पर भड़के सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा, लोग जाती की बात करते हैं, लेकिन जब सत्ता में आते हैं तब तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को पार करते हुए केवल अपने परिवार के हित की बात करते है। सीएम योगी ने कहा, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सपा के नेताओं के किस किस प्रकार के बयान आते हैं, कभी कभी पता लगाने में कठिनाई होती है कि ये समाजवादी पार्टी के नेता बयान दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता बयान दे रहा है।
सीएम योगी ने आगे कहा, जब पत्रकारों ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष से पूछा कि, आप पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के यहाँ क्यों नहीं गए तब उन्होंने कहा कि, वो हमारी पार्टी का नहीं है, कितना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान है।
About The Author
Sub Editor
3 years experience in digital media. Home district Sitapur Uttar Pradesh. Primary education Saraswati Vidya Mandir Sitapur. Graduation Lucknow University.
