देशभक्ति में जान भी जायज..! BJP नेता की देशभक्ति, आतंकियों पर ओछी राजनीति..?

देशभक्ति में जान भी जायज..! BJP नेता की देशभक्ति, आतंकियों पर ओछी राजनीति..?

'जमाने भर में मिलते हैं आशिक तमाम मगर वतन से खूबसुरत कोई सनम नहीं होता'! आज जिस बेटी पर पूरे भारत को गर्व है, जिस बेटी के अदम्य साहस ने पाकिस्तान के एक-एक आतंकियों को धूल चटाई! जिस बेटी के दादा-परदादा देश के लिए मर-मिटे! आज उसके वर्षों की कमाई देशभक्ती को एक मिनट में ध्वस्त कर दिया गया! जी हां हम बात कर रहे हैं 'कर्नल सोफिया कुरैशी' की जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया! जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग की! आज उनकी देशभक्ती को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं! आज उनकी देशभक्ति पर राजनीति का गंदा खेल खेला जा रहा है! दरअसल मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के मंत्री विजय शाह जिन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी पर शर्मनाक बयान दिया है! बीजेपी मंत्री विजय शाह ने कहा है कि हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों से उनकी ही बहन ने बदला लिया। आपको बता दें कि पहलगाम हमले के दौरान आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पुछकर उन्हे टारगेट किया था! जिसके बाद कहा जाने लगा कि आतंकवादियों ने इसलिए सिर्फ हिंदूओं को निशाना बनाया ताकि भारत में हिंदू मुस्लिम का एजेंड़ा सेट किया सके! लेकिन भारतीय सेना द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने उस एजेंड़े को पूरी तरह नाकाम कर दिया!

क्योंकि जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को भारत की 2 बेटियां कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कमांड किया उसके बाद पूरे भारतवासियों का सीना गदगद हो उठा है! वहीं जो आतंकी भारत में हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत की बीज बोना चाहते थें वो भी भारत की 2 साहसी बेटियों की वीरता के समाने घुटने टेक दिए! लेकिन अब बीजेपी मंत्री विजय शाह की ओछी राजनिती ने एक सच्ची देशभक्ती को शर्मसार करने का काम किया है! वहीं अब विपक्ष के नेता बीजेपी से मांग कर रहे हैं कि विजय शाह को मंत्री पद और पार्टी दोनों से हटाया जाए! AIMIM के नेता वारिस पठान ने कहा है कि "ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को बीजेपी के मंत्री विजय शाह आतंकवादियों की बहन बता रहे हैं! और चमचे तालियां बजा रहे हैं! ये हमारी सेना का घोर अपमान है!"

आपको बता दें कि बीजेपी मंत्री विजय शाह के इस बयान के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए DGP को 4 घंटे के अंदर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कांग्रेस ने इस बयान को “देशद्रोही” बताते हुए मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इस बारे में कोर्ट का विस्तृत आदेश अभी सामने नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि मंत्री विजय शाह का एक वीडियो सामने आया था; जिसमें उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया था। उनके इस बयान के बाद देशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। 

हमारी इस खबर को 'हमारे चैनल' पर देखने के लिये विजिट करें- 'प्रत्यक्षदर्शी समाचार'

About The Author