Rahul Gandhi Bihar Visit : आखिर क्यों रोका गया राहुल गांधी का काफिला, क्या राहुल से डर गए नीतीश ?
बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, अब ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर से अपनी तैयारियों में लग गई है। जिसके चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी 'एक्शन मोड' में नजर आ रहे हैं! वे बिहार की जमीन पर नई राजनीतिक बिसात बिछाने की कोशिश में जुटे हुए है। जिसको लेकर राहुल गाँधी आज गुरुवार को बिहार दौरे पर है। राहुल गाँधी सुबह दिल्ली स्थित अपने आवास से बिहार के लिए रवाना हुए। आज वे बिहार के दरभंगा का दौरा करेंगे और वहां 'न्याय संवाद' की शुरुआत करेंगे।
बताया यह भी जा रहा था कि, राहुल गांधी दरभंगा के मोगलपुरा स्थित डॉक्टर आंबेडकर कल्याण छात्रावास में दलित छात्रों से मुलाकात करंगे, लेकिन, सरकार को राहुल गांधी यह कार्यक्रम रास न आया। उनका रास्ता ही रोक लिया गया, अचानक प्रशासन ने अंबेडकर हॉस्टल में धारा 144 लागू कर दिया। जिसके बाद, कांग्रेस नेताओं ने इसका विरोध किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे विवाद बढ़ गया,फिलहाल राहुल गांधी जिला प्रशासन के विरोध के बावजूद, पैदल ही अंबेडकर छात्रावास पहुंच गए। और छात्राओं से संवाद करते हुए कहा, सरकार आपलोगों पर 24 घंटा अत्याचार कर रही है।
आपको बोलने नहीं दिया जा रहा है। सवाल है लेकिन क्यों ? क्या राहुल गाँधी कि एंट्री से नीतीश कुमार डर गए ? अब लोग नीतीश सरकार पर तंज कास रहें हैं, कि JDU-BJP की कायर सरकार ने अपनी पुलिस लगाकर उन्हें रोका है। ये साफ तौर से सरकारी गुंडागर्दी है। सरकार का डर है! एक पोस्ट किया गया कि, अरे NDA वालों , संवाद से इतना डर क्यों? दलित-पिछड़े छात्रों की आवाज़ दबाकर क्या छुपाना चाहते हैं? इतना ही नहीं, खुद राहुल गाँधी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट करते हुए , नीतीश सरकार को अड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, बिहार में NDA की डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार!
मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है। राहुल गाँधी ने सवाल किया! 'संवाद कब से अपराध हो गया'?नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?