हिंदू-युवतियों को फंसाकर मतांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड 'छांगुर बाबा' गिरफ्तार

हिंदू-युवतियों को फंसाकर मतांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड 'छांगुर बाबा' गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनका मतांतरण कराने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड बलरामपुर निवासी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पकड़ा गया है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने 50 हजार रुपये के इनामी छांगुर बाबा के साथ गिरोह की सदस्य नीतू उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार किया है। ATS ने दोनों को लखनऊ कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यश का कहना है कि संगठित रूप से अवैध मतांतरण कराने वाले इस गिरोह के कई अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। जांच में सामने आया है कि अलग-अलग संस्थाओं के नाम पर खुलवाए गए 40 बैंक खातों में गिरोह को विदेश से 100 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग हुई है।

बलरामपुर के उतरौला क्षेत्र में रहने वाला छांगुर बाबा खुद के पीर बाबा होने का दावा करता था। मामले में इससे पूर्व 8 अप्रैल को छांगुर बाबा के बेटे महबूब व नवीन उर्फ जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया गया था। गिरोह के सदस्यों के इस्लामिक देशों की 40 से अधिक यात्राएं करने की बात भी सामने आई है। छांगुर बाबा, उसके रिश्तेदारों व सहयोगियों के विरुद्ध एक वर्ष पूर्व आजमगढ़ के थाना देवगांव में भी अवैध मतांतरण कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। ADG कानून-व्यवस्था के अनुसार बलरामपुर के थाना उतरौला क्षेत्र के ग्राम मधपुर में पीर साहब, नसरीन, जमालुददीन, महबूब व अन्य नामों से कई संदिग्ध व्यक्तियों के रहने, विदेशी फंडिंग से एक वर्ष के भीतर करोड़ों रुपये की संपत्तियां जुटाने व लग्जरी गाड़ियां खरीदे जाने की शिकायतें मिली थीं, जिनकी जांच STF ने की। STF ने बलरामपुर में अवैध मतांतरण कराने वाला संगठित गिरोह पकड़ा था! मामले में ATS मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रहा है।

छांगुर बाबा से पूछताछ में सामने आया कि हिंदू व गैर मुस्लिम समुदाय की युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर तथा बच्चों को बहला-फुसलाकर उनका मतांतरण कराया जाता था। इसके लिए गिरोह अपने एजेंटों को मोटी रकम भी देता था। ब्राह्मण, क्षत्रिय व सिख युवती को इस्लाम स्वीकार कराने पर 15-16 लाख रुपये तक दिए जाते थे। पिछड़ी जाति की युवती का मतांतरण कराने पर 10 से 12 लाख रुपये तथा अन्य जाति की युवती का मतांतरण कराने पर आठ से 10 लाख रुपये दिए जाते थे। विदेश से होने वाली फंडिंग की रकम के जरिये गिरोह हिंदू युवतियों को छल-कपट व भय दिखाकर मुस्लिम धर्म स्वीकार कराने का कृत्य कर रहा था।

ATS के अनुसार गिरोह गरीब व असहाय युवतियों व बच्चों को प्रलोभन देकर व किसी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भी उनका मतांतरण कराता था। जांच में सामने आया था कि छांगुर बाबा ग्राम मधपुर में तीन-चार वर्ष से मुंबई निवासी नवीन घनश्याम रोहरा, उसकी पत्नी नीतू नवीन रोहरा व बेटी समाले नवीन रोहरा के साथ रह रहा था।

About The Author

Nitin Vishwakarma Picture

Sub Editor 

3 years experience in digital media. Home district Sitapur Uttar Pradesh. Primary education Saraswati Vidya Mandir Sitapur. Graduation Lucknow University.

Advertisement

LatestNews

हिंदू-युवतियों को फंसाकर मतांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड 'छांगुर बाबा' गिरफ्तार
Yogi सरकार का बड़ा फैसला; ढाबों पर अब मालिक का नाम और QR कोड अनिवार्य, कांवड़ यात्रियों की आस्था से खिलवाड़ नहीं !
5 जुलाई 2005: जब Ayodhya में रामलला के दरबार को दहलाने आया था आतंक, लेकिन CRPF ने रच दी थी बहादुरी की गाथा!
Ayodhya में बनेगा NSG हब; देश की सुरक्षा रणनीति को मिलेगा नया आधार !
प्रधानमंत्री मोदी को मिला 'त्रिनिदाद और टोबैगो' का सर्वोच्च नागरिक सम्मान...! पढ़िए पूरी खबर
Kanwar Yatra 2025: योगी सरकार का नया फरमान! दुकानदारों को लगाना होगा नेमप्लेट
आज की प्रमुख खबरें- Breaking News Today [02-07-2025]