Ayodhya में बनेगा NSG हब; देश की सुरक्षा रणनीति को मिलेगा नया आधार !

Ayodhya में बनेगा NSG हब; देश की सुरक्षा रणनीति को मिलेगा नया आधार !

उत्तर प्रदेश के धार्मिक और सामरिक रूप से बेहद संवेदनशील शहर अयोध्या में अब भारत की सबसे ताकतवर कमांडो फोर्स- ;नेशनल सिक्योरिटी गार्ड' (NSG) का नया हब बनने जा रहा है। यह न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे पूर्वांचल और बिहार जैसे सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा रणनीति में एक बड़ा कदम साबित होगा! आपको बता दें कि अभी तक NSG के हब सिर्फ मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और गांधीनगर में थे। लेकिन अब अयोध्या को भी यह खास दर्जा मिलने जा रहा है! जिला प्रशासन ने 8 एकड़ ज़मीन को 99 साल की लीज पर गृह मंत्रालय (MHA) को सौंप दी है। यह जमीन अयोध्या के कैंटोनमेंट एरिया में दी गई है!

यानी रणनीतिक रूप से पूरी तरह सुरक्षित। अयोध्या में बनने वाला ये हब सिर्फ धार्मिक महत्व के कारण नहीं, बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और आसपास के इलाकों की तेज़ प्रतिक्रिया सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज़ से बेहद अहम होगा। यहां से वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, पटना जैसे शहरों में किसी भी आतंकी खतरे या हाई रिस्क ऑपरेशन पर तत्काल NSG की तैनाती की जा सकेगी!   यह हब अत्याधुनिक हथियारों, एन्टी-ड्रोन सिस्टम और तकनीकी निगरानी से लैस होगा!

इसमें फायरिंग रेंज और रूटीन ट्रेनिंग की भी व्यवस्था होगी, जिससे कमांडो हर स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें! यह NSG हब सिर्फ एक यूनिट नहीं, बल्कि एक आधुनिक सुरक्षा मॉडल साबित होगा! जो पूरे भारत को दिखाएगा कि धार्मिक और सामरिक संतुलन कैसे बनाया जाता है। अयोध्या, जो अब तक सिर्फ आध्यात्मिक नगरी के तौर पर पहचानी जाती थी, अब भारत की सुरक्षा रणनीति का भी एक अहम केंद्र बनने जा रही है।NSG हब का निर्माण न केवल स्थानीय सुरक्षा को मजबूती देगा, बल्कि पूर्वांचल से लेकर बिहार तक राष्‍ट्रीय सुरक्षा के नए युग की शुरुआत करेगा।

About The Author

Nitin Vishwakarma Picture

Sub Editor 

3 years experience in digital media. Home district Sitapur Uttar Pradesh. Primary education Saraswati Vidya Mandir Sitapur. Graduation Lucknow University.

Advertisement