आज की प्रमुख खबरें- Breaking News Today [02-07-2025]
On
इस बार पिछली यात्राओं से बेहतर होगी अमरनाथ यात्रा !
- जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा को लेकर एक बयान दिया है! उन्होंने कहा है कि श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने इस बार भी यात्रा के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं! जिसके तरह जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए है! देशभर से अमरनाथ आने वाले श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिख रहा है! भोलेनाथ के भक्त सभी आतंकी हमलों को दरकिनार कर भारी संख्या में यहां पहुँच रहे हैं! उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि इस साल की यात्रा पिछली यात्राओं से भी बेहतर होगी!
भाजपा को दिल्ली में सरकार चलाना नहीं आता !
- भाजपा को दिल्ली में सरकार चलानी ही नहीं ! सरकार गलत फैसले ले रही है, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ये आरोप लगाया है, कि भाजपा सरकार ने सड़कों के गड्ढे भरने का सिर्फ दिखावा किया। छोटे गड्ढे तो भर दिए, लेकिन बड़े गड्ढों को छोड़ दिया। ये बीजेपी वाले पांच साल सिर्फ बहाने ही बनाएंगे। जबकि अरविंद केजरीवाल ने हमेशा काम किया, उन्होंने कभी शीला दीक्षित सरकार का बहाना नहीं बनाया।
मोहब्बत का देश, नफरत का नहीं'- इमरान मसूद !
- कांवड़ यात्रा से पहले शुरू हुए नेम प्लेट विवाद को लेकर, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसे काम होते है, यह लोग साझा संस्कृति, साझा विरासत को नष्ट करना चाहते हैं। जो लोग भक्ति में सराबोर आते हैं, उनकी सेवा में सभी लोग लगे रहते हैं,, मुसलमान भी उनकी सेवा करने का काम करते हैं। लेकिन, इनको इससे भी परेशानी होती है। यह मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं है !
मनकामेश्वर मंदिर में ये लोग नहीं कर पाएंगे पूजा !
- प्रयागराज के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में प्रशासन ने मर्यादित व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, मंदिर प्रसाशन ने श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया है। अब कोई भी श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना या रुद्राभिषेक करने आएगा तो उसे पारंपरिक परिधान पहनना अनिवार्य होगा। यानी की अब, रुद्राभिषेक के दौरान पुरुषों को केवल धोती-कुर्ता और महिलाओं को साड़ी में ही पूजा करने की अनुमति दी जाएगी।
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है सरकार !
- योगी सरकार 27000 सरकारी स्कूल बंद करके बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है...यह शिक्षा के अधिकार का खुला उल्लंघन है ! सरकार के इस फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने कहा, कि भाजपा सरकार शिक्षा की जड़ों पर कुल्हाड़ी मार रही है और गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, योगी सरकार पाठशाला बंद कर मधुशाला खोल रही है !
Tags: #Breaking News
About The Author

Sub Editor
3 years experience in digital media. Home district Sitapur Uttar Pradesh. Primary education Saraswati Vidya Mandir Sitapur. Graduation Lucknow University.