प्रधानमंत्री मोदी को मिला 'त्रिनिदाद और टोबैगो' का सर्वोच्च नागरिक सम्मान...! पढ़िए पूरी खबर
प्रधानमंत्री मोदी को 'त्रिनिदाद और टोबैगो' सरकार ने अपने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'The Order of the Republic of Trinidad and Tobago' से सम्मानित करने की घोषणा की है। यह ऐलान वहां की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय प्रवासी समुदाय के बीच आयोजित भव्य स्वागत समारोह में किया। इस सम्मान के जरिए प्रधानमंत्री मोदी के वैश्विक नेतृत्व, भारत-त्रिनिदाद संबंधों को मजबूती देने और भारतीय डायस्पोरा के साथ भावनात्मक जुड़ाव को सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए त्रिनिदाद सरकार और जनता का आभार जताया।
उन्होंने घोषणा की है कि अब भारतीय मूल की छठी पीढ़ी तक के प्रवासी नागरिकों को भी OCI (Overseas Citizen of India) कार्ड जारी किए जाएंगे, जो कि भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में 180 साल पहले त्रिनिदाद पहुंचे भारतीय मूल के श्रमिकों की संघर्षपूर्ण यात्रा और उनके योगदान को याद किया और कहा कि यह दौरा भारत की उस विरासत को सम्मान देने का अवसर है।
वसुधैव कुटुंबकम' का दिया संदेश-
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 'त्रिनिदाद और टोबैगो' के साथ भारत की मित्रता केवल रणनीतिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और आत्मीय है। ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना ही हमारी प्रेरणा है। भारत त्रिनिदाद के साथ हर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
भारत की प्रगति को बताया वैश्विक उदाहरण-
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में भारत की विकास यात्रा पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत ने बीते एक दशक में आधारभूत ढांचे, डिजिटल तकनीक, हरित ऊर्जा, अंतरिक्ष, नवाचार और स्टार्टअप्स के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है। 25 करोड़ से अधिक भारतीयों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला गया है। भारत जल्द ही विश्व की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की ओर बढ़ रहा है।
नई तकनीकों में भारत बना है अग्रणी-
प्रधानमंत्री ने बताया कि AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), सेमीकंडक्टर और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में भारत के राष्ट्रीय मिशन आगे बढ़ रहे हैं। UPI आधारित डिजिटल भुगतान प्रणाली एक बड़ा उदाहरण है, जिसे त्रिनिदाद और टोबैगो जैसे देशों में भी अपनाया जा सकता है!
About The Author

Sub Editor
3 years experience in digital media. Home district Sitapur Uttar Pradesh. Primary education Saraswati Vidya Mandir Sitapur. Graduation Lucknow University.