Kanwar Yatra 2025: योगी सरकार का नया फरमान! दुकानदारों को लगाना होगा नेमप्लेट
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है,ये सिर्फ कांवड़ यात्रा नहीं, बल्कि ये शिवभक्तों की आस्था का सबसे बड़ा पर्व है! और इस आस्था को अपवित्र करने वालों पर अब योगी सरकार धर्मरक्षक की तलवार चलाने जा रही है! जी हाँ खुली सड़क पर मांस? बिना नाम-पते की दुकानें? अब ये सब नहीं चलेगा! आदेश की अवहेलना करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की होगी! उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा का मतलब सिर्फ धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि लाखों शिवभक्तों का विश्वास, त्याग और तपस्या का उत्सव है! जिसे देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि आस्था के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा!
25 जून 2025 को जारी आदेश के मुताबिक- कांवड़ यात्रा मार्गों पर मांसाहारी भोजन की बिक्री पूरी तरह बंद होगी, हर दुकानदार को नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ नेम प्लेट लगानी अनिवार्य होगी! आपको बता दें कि राज्य सरकार पहले भी मांस और शराब पर प्रतिबंध, खुले में मांस बिक्री पर रोक एवं नेम प्लेट अनिवार्य जैसे मुद्दों पर कार्य कर चुकी है! और अब 2025 में आस्था को अपवित्र करने वालों के लिए सीधी चेतावनी जारी की गई है! जिसमें हिंदुओं की धार्मिक यात्रा को कोई टारगेट नहीं कर सकता! वही जब सरकार ने नेम प्लेट का आदेश दिया, तो कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट की तरफ यह कहते हुए दौड़ पड़े कि यह 'निजता का उल्लंघन है'
लेकिन सवाल यह है कि कांवड़ियों को गंदा खाना खिलाने वालों की निजता जरूरी है या भक्तों की सुरक्षा और शुद्धता? यह सिर्फ कानूनी लड़ाई नहीं, ये हिंदू आस्था के खिलाफ एक मानसिक युद्ध है! क्या कोई नहीं जानना चाहता कि भोजन बना कौन रहा है? क्या वो शिवभक्तों के विश्वास से जुड़ा हुआ है या उसका एजेंडा कुछ और है? नेम प्लेट लगाना अपराध नहीं! बल्कि यह तो विश्वास की पहचान है। जो दुकानदार साफ-सुथरा, शुद्ध और पवित्र भोजन बेचता है, उसे डर किस बात का?
About The Author

Sub Editor
3 years experience in digital media. Home district Sitapur Uttar Pradesh. Primary education Saraswati Vidya Mandir Sitapur. Graduation Lucknow University.