मंत्री के जवाब पर खुश संतुष्ट नहीं हुए पवन जायसवाल
On
कोरोना से मौत और पेंशन से जुड़े सवाल पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जो जवाब दिया उससे पवन जायसवाल संतुष्ट नहीं हुए. इसके बाद आगे कहा कि 59 सरकारी कर्मियों की जो सूची प्राप्त हुई इनके परिजनों को कब तक पारिवारिक पेंशन देने का काम होगा? इस पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 59 मामले ही संबंधित विभागों से मिले हैं. इनमें से 57 की स्वीकृति दी जा चुकी है. दो मामले में सत्यापित किया जाना है. इतना ही मामला है. आपके संज्ञान में कोई मामला है तो आप दे दीजिए. इस पर बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से ही सूची नहीं भेजी गई है. इस विभाग के कर्मी ज्यादा मरे वो विभाग क्यों नहीं सूची देगा.
Tags: