पटेल प्रतिनिधि सभा द्वारा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती आयोजित

पटेल प्रतिनिधि सभा द्वारा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती आयोजित

पटेल प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश द्वारा आज दिनांक 31.10.2025 को पटेल पार्क पर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती समारोह आयोजित किया गया l इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन भी हुआ l पटेल प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश द्वारा पटेल पार्क पर आयोजित कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस एन सिंह विभागाध्यक्ष बाल चिकित्सा विभाग के जी एम यू लखनऊ द्वारा दीप प्रज्वलित करके कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया l कार्यक्रम में आए सभी आमंत्रित कवि गण विशिष्ट अतिथिगण मुख्य अतिथि तथा गणमान्य लोगों का स्वागत पुष्पमाला पहना करके किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सिंह ने कहा कि विषम परिस्थितियों में पटेल जी ने न केवल देश में अपितु विदेश से बैरिस्टरी की पढ़ाई सम्मानजनक अंकों के साथ पास किया था lयही कारण था कि अंग्रेज भी उनकी काबिलियत का लोहा मानते थे यदि उनकी पढ़ाई अच्छी और इच्छा शक्ति दृढ़ ना होती तो देश आज इतना सुदृढ़ और मजबूत ना होता l

WhatsApp Image 2025-11-01 at 12.00.19 PM

देश के लिए सरदार पटेल ने अपने परिवार एवं स्वास्थ्य की कोई परवाह किए बिना अपने जीवन के अंतिम क्षण तक देश को बनाने में ईमानदारी से लगे रहेl आज के नौजवानों को चाहिए कि सरदार पटेल के जीवन दर्शन से शिक्षा देशभक्ति एवं ईमानदारी की सीख लें और उसे अपने व्यवहार में उतारे l कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखीमपुर श्रीमती राजेश्वरी देवी वर्मा ने किया l श्रीमती राजेश्वरी देवी वर्मा ने कहा की साधारण परिवार में जन्मे पटेल ने वह काम कर दिखाया जो औरों की सोच से परे था उन्होंने बिना खून खराबा 565 देसी रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर एक सुदृढ़ राष्ट्र हमें दिया है l कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी श्रीमती कांति सिंह उपस्थित रही l कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग्य के कवि मुकुल महान, विकास नौबत, अभय सिंह निर्भीक,  पवन प्रगीत ने काव्य पाठ किया l कार्यक्रम में आए हुए गणमान्य का स्वागत संस्था के अध्यक्ष श्री हरी लाल सिंह एवं माल्यार्पण अवधेश सिंह तथा महामंत्री डॉ राजेश पटेल ने धन्यवाद  ज्ञापित किया l कार्यक्रम का संचालन संयोजक के के वर्मा के द्वारा किया गया l कार्यक्रम में भारी संख्या में पटेल प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के सदस्य गण गणमान्य लोग तथा आमजन एवं आमंत्रित कवि मौजूद रहे l

WhatsApp Image 2025-11-01 at 12.00.19 PM (1)

Tags:

About The Author

Related Posts

Advertisement

LatestNews

LDA कॉलोनी के पार्क पर अवैध कब्जा, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सौंदर्यीकरण बजट
पटेल प्रतिनिधि सभा द्वारा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती आयोजित
Bihar Politics: महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में दरार..? Pappu Yadav दिखे अलग-थलग..
Bihar News: बोली महापौर दीपावली और छठ पूजा महापर्व से पहले पूरे नगर निगम क्षेत्र में दुरुस्त होगी लाइटिंग व्यवस्था..
Bihar Politics: बगहा Congress नेताओं ने जलाया प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला..
रीता बहुगुणा जोशी का भाजपा पार्षद कार्यालय पर आगमन, कार्यकर्ताओं संग स्थापित किया संवाद! 
पाकिस्तान में मस्जिदें और मदरसे ज्यादा... फैक्ट्रियां कम! आर्थिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा..?