LDA कॉलोनी के पार्क पर अवैध कब्जा, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सौंदर्यीकरण बजट
लखनऊ। कानपुर रोड स्थित न्यू गुड़ौरा मानसरोवर योजना एलडीए कॉलोनी, नियर शहीद पथ, में बने पार्क का हाल बेहाल है। पार्क पर कुछ लेबरों ने कथित रूप से अवैध कब्जा कर लिया है। जानकारी के अनुसार, किसी अज्ञात ठेकेदार के इशारे पर न केवल पार्क की जमीन पर कब्जा किया गया है बल्कि पार्क के अंदर पक्के कमरे बनाकर उन्हें किराये पर लेबरों को दिया जा रहा है और इन कमरों का उपयोग निजी कार्यों के लिए भी किया जा रहा है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, पार्क की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जगह-जगह फैली गंदगी, कचरे के ढेर और बदबू के कारण लोगों का पार्क में आना मुश्किल हो गया है। अव्यवस्था के चलते यह जगह अब नशेड़ियों का अड्डा बन चुकी है।
यह क्षेत्र स्थानीय विधायक राजेश्वर सिंह के अंतर्गत आता है, मगर अब तक स्थिति सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वहीं स्थानीय सभासद प्रमोद यादव की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है।
सूत्रों के अनुसार, पार्क के निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए कई बार बजट पास हुआ, लेकिन हर बार बजट का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
सबसे बड़ी बात यह है कि यह क्षेत्र नगर निगम जोन-8 के अंतर्गत आता है, लेकिन जोन-8 के जिम्मेदार अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए हैं। पार्क की दुर्दशा और अवैध निर्माण पर न तो एलडीए और न ही नगर निगम जोन-8 प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई की है। वहीं थाना बिजनौर पुलिस को भी जानकारी दिए जाने के बावजूद कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से पार्क से अवैध कब्जा हटाया जाए, जिम्मेदार ठेकेदारों और अधिकारियों की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि जनता की सुविधा के लिए बना यह पार्क फिर से अपने मूल स्वरूप में लौट सके।
जनता का सवाल — विधायक, सभासद, नगर निगम और पुलिस सब जानते हैं, तो कार्रवाई क्यों नहीं? क्या सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने वालों को खुली छूट दी जा चुकी है?
