Bihar Politics: महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में दरार..? Pappu Yadav दिखे अलग-थलग..
पटना की सियासत में आज बड़ा नज़ारा देखने को मिला.. जहां महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव तो मंच पर मौजूद रहे.. लेकिन जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव को मंच से दूर रखा गया। सवाल ये उठता है- क्या विपक्ष की एकजुटता में दरार है? या फिर पप्पू यादव को जानबूझकर किनारे किया जा रहा है? दरअसल पटना की सड़कों पर जब ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन हुआ, तब मंच पर विपक्ष के दिग्गज नेता मौजूद थे। राहुल गांधी.. तेजस्वी यादव.. कांग्रेस और राजद के नेता मंच से बीजेपी और जेडीयू सरकार पर हमला बोल रहे थे। लेकिन ठीक उसी वक्त, पप्पू यादव सड़क पर आम जनता के बीच कुर्सी लगाकर बैठ गए। पप्पू यादव को न मंच पर जगह दी गई और न बोलने का मौका।
ऐसे में उन्होंने जनता के बीच बैठकर कार्यक्रम सुना। पप्पू यादव का यह अंदाज़ बता रहा था कि उन्हें विपक्ष ने एक बार फिर अलग-थलग कर दिया है!! मंच से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि 65 लाख मतदाताओं के नाम सूची से गायब कर दिए गए हैं, यह सीधा लोकतंत्र पर हमला है। तेजस्वी यादव ने भी मताधिकार बचाने की अपील करते हुए सरकार को घेरा। आपको बता दें कि विपक्ष की शिकायत के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। अदालत ने चुनाव आयोग को आदेश दिया कि हटाए गए सभी 65 लाख मतदाताओं की सूची सार्वजनिक की जाए। आदेश के बाद आयोग ने सूची जारी कर दी, लेकिन विवाद अभी थमा नहीं है!!
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या विपक्ष ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए जनता को जोड़ने में कामयाब होगा? या फिर पप्पू यादव को किनारे करने जैसी तस्वीरें विपक्ष की एकजुटता पर ही सवाल खड़े कर देंगी? आने वाले चुनावों में यही सियासी समीकरण बिहार की राजनीति तय करेंगे!! फिलहाल पटना की राजनीति में यह तस्वीर चर्चा का बड़ा कारण बन चुकी है। जनता के बीच बैठे पप्पू यादव हों या मंच से गरजते राहुल-तेजस्वी!! संदेश साफ है... बिहार की सियासत और चुनावी लड़ाई अब और तेज़ होने वाली है।
About The Author

Sub Editor
3 years experience in digital media. Home district Sitapur Uttar Pradesh. Primary education Saraswati Vidya Mandir Sitapur. Graduation Lucknow University.