निष्कासित MLA पूजा पाल का दावा; दूसरी शादी थी धोखा, अब मचा सियासी तूफान..!
यूपी की राजनीति में इस समय कौशांबी जनपद की चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक 'पूजा पाल' सुर्खियों में हैं! दरअसल बीते शनिवार को पूजा पाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात जिस पर सियासी चर्चाये और भी तेज हो गई! वही अब पूजा ने अपनी शादी और राजनीतिक करियर को लेकर कई तरह के चौंकाने वाले दावे किए हैं!! समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने अपने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा कि ''कुछ लोग है जो हमेशा मेरे निजी जीवन पर टिपण्णी करते है लिखते रहते हैं, और अगर लिखते भी हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं लेकिन ये लोग सही बाते लिखें!
क्योंकि मैंने इनके ही पार्टी से चुनाव लड़ा उनके मुखिया को सब पता है, उनके कुछ नेतागण हैं उनको पता है कि सन 2017 में मै चुनाव हारी और यह मौका देखते हुए अतीक और मेरे मायके के रिश्तेदार जो विधायक का चुनाव लडना चाह रहे थे इस चक्कर में लग गए कि मैं अब इकदम पीछे चली जाऊं, मेरी राजनीतिक करियर ही समाप्त हो जाए! मैं राजू पाल का मुकदमा न लड़ पाऊं मेरे साथ एक षडयंत्र अतीक अहमद के द्वारा किया गया जिसमें खुद मेरे परिवार के लोग सम्मिलित थे!"
इसके साथ ही विधायक पूजा पाल ने आगे लिखा- "जो कि अब उनकी भी हत्या हो चुकी है और उसके बाद मेरे मुकदमा को मेरे ही परिवार के भाई थे! उन्होंने लिया और लेने के बाद उन्होंने कहा कि आप विवाह कर लीजिए हम आपके साथ हैं और जब विवाह हो भी गया और मुझे शादी के कुछ दिनों बाद सच्चाई का पता चला क्योंकि यही लोग फिर कहीं बैठ कर यह बाते कर रहे थे कि अब अतीक के खिलाफ मुकदमा खत्म हो जाएगा लेकिन मैं अपने इस इरादे से डिगी नहीं!" पूजा पाल ने लिखा कि, इन्होंने सोचा हम लोगों के रास्ते का कांटा समाप्त हो चुका है और पूजा पाल का राजनीतिक करियर भी अब समाप्त हो जाएगा!
और अतीक अहमद का कांटा भी साफ हो गया और कहा कि अब हम चुनाव भी लड़ लेंगे! सांसद अतीक अहमद का भी सारा मुकदमा खत्म हो जाएगा! इसकी जानकारी जब मुझे हुई तब यह मुझे पता चला कि ये लोग सच में मेरे साथ एक षडयंत्र रचे हैं! तब मैंने इसका विरोध किया और इसके बाद मैने जांचा परखा तो बाते सच निकली और इसके बाद मैने मैंने कोर्ट के माध्यम से अपने विवाह के अलगाव के लिए अर्जी भी दी!" पूजा पाल ने आगे कहा कि अब जब मैने भरी विधानसभा में सच बोल दिया तक सब कुछ पता होने के बावजूद भी चिढ़ और प्रतिशोध में सिर्फ और सिर्फ मेरी छवि कैसे धूमिल की जाए!!
इस वजह से सारा षडयंत्र भी करवा के और मेरे निजी जीवन के बारे में लिखते रहते हैं! और आज भी जनता का विश्वास और प्रेम मेरे साथ बना हुआ है मेरी शहर पश्चिमी और चायल की जनता को मेरा दुख मेरी तकलीफ सबकुछ पता है! मैंने सबको बताया हुआ है इसलिए जनता का साथ आज भी मेरे साथ है! इसके डर से खाली कुछ समाजवादी यह सोचते हैं कि इनको आज भी जनता का स्नेह और प्रेम मिल रहा है! इसलिए इस छवि को धूमिल करने के लिए ये लोग तरह-तरह की चाल बाजिया करते है!''
About The Author

Sub Editor
3 years experience in digital media. Home district Sitapur Uttar Pradesh. Primary education Saraswati Vidya Mandir Sitapur. Graduation Lucknow University.