बलरामपुर में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 32 मकान किए गए ध्वस्त!

बलरामपुर में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 32 मकान किए गए ध्वस्त!

बलरामपुर- कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जनपद  में लगातार अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बलरामपुर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आनन्द राम नेताम के मार्गदर्शन में राजस्व, वन तथ पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा शनिवार को नगरपालिका परिषद् बलरामपुर के वार्ड क्रमांक 3, खुठनपारा जिला ग्रंथालय के पीछे वन विभाग की शासकीय भूमि तथा तहसील डौरा-कोचली ग्राम कोचली (लालमाटी) में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। नगरपालिका परिषद् बलरामपुर वार्ड क्रमांक 3 में लगभग 1.5 एकड़ शासकीय भूमि पर लोगों द्वारा घर बनाकर अतिक्रमण किया गया था। प्रशासन द्वारा उन्हें उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु नोटिस भी जारी किया गया था। परंतु अतिक्रमण नहीं हटाने पर बलरामपुर एसडीएम आनंद राम नेताम के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस विभाग के द्वारा जमीन पर बनाए गए 22 घरोें को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

इसी प्रकार खुठनपारा जिला ग्रंथालय के पीछे भी वन विभाग की शासकीय जमीन को लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। जिसे बलरामपुर वन परिक्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में 10 मकानों को तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। तहसील डौरा-कोचली में भी एसडीएम बलरामपुर नेताम के मार्गदर्शन एवं तहसीलदार रॉकी एक्का के नेतृत्व राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम कोचली (लालमाटी) में स्थित शासकीय भूमि तथा ग्राम डूमरखोला में भी शासकीय भूमि कुल 5 व्यक्तियों 0.06 हेक्टेयर द्वारा अतिक्रमण किया गया था, जिसे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

(Edited by :- Nitin Vishwakarma)

 

About The Author

Advertisement

LatestNews