RSS का समाज में बड़ा योगदान, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पीले वस्त्र धरण कर 125 वनवासी कन्याओं का किया कन्यादान

 RSS का समाज में बड़ा योगदान, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पीले वस्त्र धरण कर 125 वनवासी कन्याओं का किया कन्यादान

RSS संघ प्रमुख भागवत ने शंकुलधारा पोखरे पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचकर सोनभद्र के जोगीडीह गांव की वनवासी कन्या का कन्यादान किया। मोहन भागवत ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हिंदू परंपरा के अनुसार और रीति-रिवाज के साध युवती के पांव पखारे और उसके कन्यादान का संकल्प भी लिया। इस मौके पर संघ चालक मोहन भागवत पारंपरिक परिधान में नजर आए। वैवाहिक कार्यक्रम पूरा होने के बाद उन्होंने नवविवाहित जोड़े को ₹501 रुपए का शगुन देकर नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। इस दौरान मोहन भागवत ने दूल्हे अमन से कहा कि वो राजवंती को हमेशा खुश रखे। 

कन्यादान के समय मोहन भागवत ने पहने थे पारंपरिक पोशाक-

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कन्यादान करते समय संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सफेद कुर्ता और पीली धोती पहन रखी थी, साथ ही कंधे पर पीला गमछा भी डाल रखा था। उन्होंने बकायदा बारातियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया। 125 दूल्हे घोड़े, बग्घी और बैंड-बाजे के साथ बारात लेकर द्वारकाधीश मंदिर से खोजवां पहुंचे। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने रास्ते में सभी दूल्हों पर पुष्पवर्षा की और जलपान कराने के बाद बारातियों का अभिवादन भी किया। 

(Edited by :- Nitin Vishwakarma)

About The Author

Advertisement

LatestNews