नोटिस में 15 दिन का समय... दो दिन में ही चल गया बुलडोजर! पढ़िए पूरी खबर

नोटिस में 15 दिन का समय...   दो दिन में ही चल गया बुलडोजर! पढ़िए पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक ऐसी घटना हुई है, जिसने पूरे उत्तर प्रदेश को हिलाकर रख दिया! एक बीजेपी नेता की मार्केट, जिसे 15 दिन का नोटिस दिया गया था, उस पर सिर्फ दो दिन में बुलडोजर चला दिया गया!  सवाल ये है- कि क्या ये कानूनी प्रक्रिया है, या फिर कोई सियासी खेल? आइए, जानते हैं पूरा माजरा!

उत्तर प्रदेश में बाबा का ‘बुलडोजर तो हमेशा ही गरजता रहता है। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है, क्योंकि ये बुलडोज़र एक्शन बीजेपी के अपने ही नेता के खिलाफ है! जी हाँ,  दरअसल, ये मामला है बरेली का , जहां एक बीजेपी नेता की मार्केट को अवैध निर्माण का हवाला देकर निशाना बनाया गया।प्रशासन ने 15 दिन का नोटिस जारी किया था 15 दिन, यानी ढाई हफ्ते का समय। लेकिन, क्या हुआ? नोटिस जारी होने के सिर्फ 48 घंटे बाद, बुलडोजर की लाइन लग गयी और पूरी मार्केट को ध्वस्त कर दिया गया ! दुकानदार रो रहे थे, मजदूरों की रोजी-रोटी छिन गई, और बीजेपी नेता खुद हैरान रह गए !

लेकिन सवाल ये है- जब नोटिस में 15 दिन का वक्त था, तो इतनी जल्दबाजी क्यों? कुछ लोगों का कहना है कि, ये सब सियासी रंजिश का नतीजा है। भाजपा के अंदर ही गुटबाजी की खबरें उड़ रही हैं। सवाल है कि, क्या ये कार्रवाई किसी बड़े नेता की शह पर हुई? या फिर प्रशासन ने अपनी ताकत दिखाने के लिए ये कदम उठाया गया ? और अगर ये अवैध निर्माण था, तो क्या 15 दिन का नोटिस सिर्फ एक दिखावा था? आपको बता दें, कार्रवाई से पहले शनिवार की दोपहर, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बरेली इकाई के पदाधिकारियों ने, बीडीए कार्यालय पहुंचकर उपाध्यक्ष से मिलने का प्रयास किया था। बीडीए उपाध्यक्ष ने दो-तीन व्यापारियों से ही मिलने की बात कही तो व्यापारी वहीं धरने पर बैठ गए थे।

इसके बाद उपाध्यक्ष ने मुलाकात की, तो दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हो गयी थी।  मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति को संभाला, और माहौल को शांत कराया। व्यापारियों का आरोप है कि, मुलाकात के दौरान बीडीए उपाध्यक्ष ने सोमवार को बातचीत करने की बात कही थी, लेकिन शाम को ही कार्रवाई कर दी गई।  ध्वस्तीकरण को लेकर अब सभी व्यापार मंडल एक हो गए हैं। 30 अप्रैल से बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है, हालांकि अभी इसे सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।

 

Tags:

About The Author