विधायक राजेश्वर सिंह के निर्देश पर आशियाना क्षेत्र में जरूरतमंदों को कंबल वितरण, चौराहों पर अलाव की व्यवस्था

विधायक राजेश्वर सिंह के निर्देश पर आशियाना क्षेत्र में जरूरतमंदों को कंबल वितरण, चौराहों पर अलाव की व्यवस्था

लखनऊ। आशियाना पावर हाउस चौराहे पर सरोजनी नगर विधानसभा के विधायक राजेश्वर सिंह के आदेश एवं दिशा-निर्देश के क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक मुकेश बाजपेई द्वारा भीषण हाड़ कंपा देने वाली ठंड में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इस मानवीय पहल से ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली।
इसी क्रम में विद्यावती द्वितीय वार्ड के पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी ने भी विधायक के निर्देशानुसार ठंड से बचाव के लिए विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत पावर हाउस चौराहा सहित क्षेत्र के कई प्रमुख चौराहों पर नगर निगम के माध्यम से अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है, ताकि राहगीरों एवं जरूरतमंदों को ठंड से बचाया जा सके।
क्षेत्रवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यों से समाज के कमजोर वर्ग को संबल मिलता है और जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता स्पष्ट होती है।WhatsApp Image 2026-01-06 at 7.03.31 PM

Tags: #BJP#

About The Author

Related Posts