भारतीय सेना के सोशल मीडिया नियमों में बड़ा बदलाव

अब जवान न लाइक कर सकेंगे, न पोस्ट

भारतीय सेना के सोशल मीडिया नियमों में बड़ा बदलाव

जानें नई गाइडलाइंस

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने अपने जवानों और अधिकारियों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर नई और सख्त गाइडलाइंस जारी की हैं। सुरक्षा कारणों और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए सेना ने अपनी पुरानी नीतियों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।

केवल देखने की अनुमति, पोस्ट करने पर पाबंदी
नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अब सेना के जवान और अधिकारी इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल केवल जानकारी लेने या पोस्ट देखने (Surveillance) के लिए कर सकेंगे। नए नियमों के तहत अब कोई भी जवान किसी पोस्ट को 'लाइक' नहीं कर पाएगा और न ही अपनी ओर से कोई फोटो, वीडियो या टेक्स्ट 'अपलोड' कर सकेगा। डिजिटल गतिविधियों को लेकर बाकी पुराने नियम पहले की तरह ही लागू रहेंगे।

क्यों पड़ी इन नए नियमों की जरूरत?
सूत्रों का कहना है कि इन नियमों का मुख्य उद्देश्य जवानों को सोशल मीडिया पर फैल रही फर्जी खबरों (Fake News) और भ्रामक जानकारियों से सावधान करना है। सेना चाहती है कि जवान सोशल मीडिया का इस्तेमाल केवल सूचनाएं जुटाने के लिए करें, ताकि वे गलत कंटेंट की पहचान कर सकें और समय रहते अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दे सकें। इससे सेना की आंतरिक सुरक्षा और गोपनीयता बनी रहेगी।

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने क्या कहा?
हाल ही में 'चाणक्य डिफेंस डायलॉग' के दौरान सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इस विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्वीकार किया कि आज की पीढ़ी (Gen Z) के लिए स्मार्टफोन से दूर रहना एक बड़ी चुनौती है। जनरल द्विवेदी ने बताया कि जब युवा कैडेट्स ट्रेनिंग के लिए आते हैं, तो उन्हें यह समझाने में कई महीने लग जाते हैं कि फोन के बिना भी एक जीवन है।

स्मार्टफोन: पाबंदी और जरूरत के बीच संतुलन
सेना प्रमुख ने स्मार्टफोन को आज की एक बड़ी जरूरत बताया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, "मैं सैनिकों को फोन के लिए कभी मना नहीं करता क्योंकि हम अक्सर फील्ड में तैनात रहते हैं। आज का सैनिक दूर रहकर अपने बच्चे की किलकारी सुनना चाहता है या परिवार का हालचाल लेना चाहता है। बैंकिंग से लेकर पढ़ाई तक, सब कुछ फोन पर निर्भर है।"

उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनौती फोन के इस्तेमाल में नहीं, बल्कि इस बात में है कि क्या पोस्ट करना है और क्या नहीं। इसी अनुशासन को बनाए रखने के लिए सेना ने 'देखने' की अनुमति तो दी है, लेकिन 'इंटरैक्शन' (लाइक और पोस्ट) पर रोक लगा दी है।
 
 

About The Author