Swiggy और Zomato को टक्कर देने आया नया प्लेटफॉर्म, जानिए किसने लॉन्च की नई सर्विस..?
भारत में Bike टैक्सी की सर्विस देने वाली कंपनी रैपिडो ने अपनी नई सेवा लॉन्च कर दी है! जिसका नाम Ownly है! जो अब फूड डिलिवरी की सर्विस प्रोवाइड कराएगी! हालाँकि अभी ये प्रक्रिया टेस्टिंग फेज में है, और इस सर्विस का मुकाबला फूड डिलिवरी के दिग्गज प्लेटफॉर्म Zomato और Swiggy के साथ होने वाला है!ने अभी अपनी इस सर्विस की शुरुआत बेंगलुरु शहर में की है! जहां कुछ ही इलाकों को शुरुआती फेज में कवर किया गया है! को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव अरविंद सांका ने टेक क्रंच के साथ बातचीत के दौरान बताया है कि Rapido ने Ownly सर्विस को लन्च किया है!
जो Ctrlx Technologies की सहायक कंपनी है! रिपोर्ट्स के अनुसार, Ownly अभी कम कीमत के बावजूद फूड आइटम पर 15 परसेंट का ऑफ भी दे रहा है!! दरअसल, Ownly की तरफ से Zomato और Swiggy की तरह रेस्टोरेंट से कमीशन नहीं वसूला जा रहा है!! रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि Rapido फूड को करीबी रेस्टोरेंट से प्रोवाइड करने की कोशिश करेगा! ऐसे में उसको फ्यूल सेविंग और प्रोफिट दोनों ही बढ़िया होंगे!! दरअसल कंपनी की प्लानिंग इस काम में ढेरों फ्लीट्स को लगाना है, जिसमें 100 लाख व्हीकल्स पूरे देश में यूज होंगे!
इसमें 50 लाख टू व्हीलर्स भी शामिल होंगे! कंपनी इस नेटवर्क का इस्तेमाल टैक्सी और कुरियर ऑपरेशन में भी करेगी! Ownly नाम का यह ऐप iOS और Android OS के लिए मौजूद है! इसे आप ऑफिशियल ऐप स्टोर पर जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं! थर्डी पार्टी स्टोर से भूलकर भी ऐप को इंस्टॉल ना करें! ऐसा करना आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है!
About The Author

Sub Editor
3 years experience in digital media. Home district Sitapur Uttar Pradesh. Primary education Saraswati Vidya Mandir Sitapur. Graduation Lucknow University.