उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग ने दिये अधिकारियों को निर्देश

कहा- निराश्रित पशुओं का किया जाये इंतजाम, जिससे हाइवे पर ना दिखें

सर्दियों के मौसम में जीरो विजिबिलिटी के चलते निराश्रित पशुओं की वजह की बढ़ जाता हादसे का खतरा

हाइवे पर घूमते आवारा मवेशी
हाइवे पर घूमते आवारा मवेशी

 

उत्तर प्रदेश, लखनऊ।   

नगर विकास विभाग ने सभी जिलों के डीएम, यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) और एनएचएआई के अधिकारियों को पत्र लिखा। इसमें कहा कि निराश्रित पशु हाईवे पर न दिखें। जल्द से जल्द इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्रवाई की निगरानी को कहा

 

हाईवे पर निराश्रित पशु अक्सर हादसे की वजह बनते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए राजधानी लखनऊ में नगर विकास विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी डीएम, एनएचएआई व यूपीडा के अफसरों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि निराश्रित पशुओं को आश्रय केंद्रों में शिफ्ट कराएं। इससे संबंधित इंतजाम जल्द से जल्द करें।

 

अफसरों से कहा गया है कि टीमें लगातार हाईवे की गश्त करेंगी। जगह-जगह हेल्पलाइन नंबरों के बोर्ड लगाए जाएंगे। ताकि, आम लोग भी निराश्रित पशुओं से संबंधित जानकारी दे सकें। इसमें अफसरों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसके अलावा कुत्तों के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल केंद्रों को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यहां करें सुरक्षा के इंतजाम

जिलों के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान, अस्पताल, खेल परिसर आदि की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाए। जहां जरूरत हो वहां फेंसिंग व बाउंड्री वाल बनवाएं। रैन बसेरों में सभी इंतजाम कराएं। ताकि जरूरतमंद लोगों को दिक्कत न हो। सभी अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन की उपलब्धता सौ फीसदी रहे।

About The Author

Related Posts