Swiss bank से दुबई तक फैला जाल, लड़कियों को फंसाने की ट्रेनिंग; छांगुर बाबा पर नए खुलासे..!

Swiss bank  से दुबई तक फैला जाल, लड़कियों को फंसाने की ट्रेनिंग; छांगुर बाबा पर नए खुलासे..!

70 वर्षीय जमालुद्दीन उर्फ 'छांगुर बाबा' पर अब लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। उत्तर प्रदेश ATS एवं प्रवर्तन निदेशालय ED व आयकर विभाग की संयुक्त जांच में छांगुर बाबा के काले कारनामों की परतें एक-एक कर खुल रही हैं। जिसमें अभी तक 4,000 से अधिक लोगों का धर्मांतरण कराने के आरोपी इस छांगुर बाबा पर मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला लेनदेन और विदेशी फंडिंग जैसे संगीन आरोप भी सामने आए हैं। साथ ही जांच में यह भी सामने आया है कि छांगुर बाबा का सबसे करीबी सलाहकार अब्दुल मोहम्मद राजा बाबा लड़कियों को फंसाने की बाकायदा ट्रेनिंग देता था! वहीं छांगुर बाबा के सहयोगी नवीन रोहरा का 'स्विस बैंक' में भी एकाउंट होने की जानकारी मिली है!

बहराइच और बलरामपुर जिले में खुद को पीर बाबा कहकर प्रचारित करने वाला छांगुर बाबा धर्मांतरण के अलावा अब मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला ट्रांजैक्शन और विदेशी फंडिंग जैसे संगीन मामलों में फंस चुका है! यूपी ATS की FIR के बाद अब ED ने भी इसकी काली कमाई और जालसाजी की तह तक जाने के लिए अपनी जांच शुरू कर दी है! अब्दुल मोहम्मद के बैंक खातों में भी करोड़ों रुपये का लेन-देन सामने आया है। ATS अब उसकी गिरफ्तारी की तैयारी में है।

40 फर्जी संस्थाएं, 100 से ज्यादा खाते-

ED की जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा और उसके साथियों ने करीब 40 से अधिक फर्जी NGO और धार्मिक संस्थाएं बनाकर उनके नाम पर 100 से ज्यादा बैंक अकाउंट खोले। इन खातों में दुबई, ओमान और मिडिल ईस्ट के देशों से करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए। फंडिंग में विदेशी चंदा अधिनियम (FCRA) का उल्लंघन भी पाया गया है। ED अब इन खातों को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अटैच करने की प्रक्रिया में है।

Swiss bank से जुड़ा कनेक्शन-

छांगुर बाबा का करीबी सहयोगी नवीन रोहरा, जो हाल ही में दुबई से लौटकर बलरामपुर में ज़मीनें खरीद रहा था, अब जांच एजेंसियों के रडार पर है। पता चला है कि उसके खातों में करोड़ों की विदेशी राशि आई है, जो आगे बाबा और उसके सहयोगियों के खातों में स्थानांतरित की गई। नवीन रोहरा का एक खाता स्विस बैंक में भी मौजूद है, जिसकी जांच अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से की जा रही है।

UP ATS की FIR के अनुसार, छांगुर बाबा 'शिजरा-ए-तय्यबा' नामक किताब का उपयोग कर दलितों, महिलाओं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करता था। उसके धार्मिक प्रवचनों में ऐसे बयान शामिल थे जो सामाजिक असंतोष और धार्मिक भ्रम को जन्म देते थे। जांच में सामने आया है कि छांगुर ने 3 से 4 हजार हिंदुओं को जबरन या लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया, जिनमें 1,500 से अधिक महिलाएं शामिल थी। छांगुर बाबा ने बहराइच, बलरामपुर, नागपुर और पुणे जैसे शहरों में अवैध तरीके से संपत्तियां खरीदीं।

बलरामपुर में सरकारी ज़मीन पर बनी उसकी आलीशान कोठी को प्रशासन ने 30 घंटे की कार्रवाई के बाद ढहा दिया। अब ED इन सभी संपत्तियों को अटैच करने की तैयारी में है! ED ने बाबा के मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार, इन डिवाइसेज़ में धर्मांतरण नेटवर्क, संपर्क सूत्रों और लेन-देन की पुख्ता जानकारी मिल सकती है। साथ ही, बाबा के पिछले छह महीने के आयकर रिटर्न की जानकारी भी आयकर विभाग से मांगी गई है!

About The Author

Nitin Vishwakarma Picture

Sub Editor 

3 years experience in digital media. Home district Sitapur Uttar Pradesh. Primary education Saraswati Vidya Mandir Sitapur. Graduation Lucknow University.

Advertisement

LatestNews

क्या बंगाली भाषी मुस्लिमों को सचमुच बनाया जा रहा निशाना ? क्या है ओवैसी के दावों की पूरी सच्चाई!
मदर टेरेसा मेमोरियल स्कूल, लौलाई चिनहट में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बाल सभा व गोष्ठी का आयोजन..!
Kargil Vijay Diwas: उत्तर प्रदेश के उन जांबाज सैनिकों की कहानी, जिनकी असाधारण वीरता से सफल हुआ ‘ऑपरेशन विजय’..!
सीतापुर में स्कूल मर्जर पर हाईकोर्ट की रोक, Akhilesh Yadav बोले- ‘खुलेंगी PDA पाठशालाएं..!
यूपी की राजनीति में गहराया धार्मिक रंग, अखिलेश यादव की मस्जिद में मौजूदगी पर मचा सियासी बवाल..!
Kawad Yatra 2025: क्षेत्रीय कल्याण के लिए युवाओं ने निकाली 'तूफानी डाक कांवड़' यात्रा
भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्ष पूर्ण होने पर दिल्ली में आयोजित समारोह को संघ प्रमुख करेंगे संबोधित..!