Jalaun में मजार निर्माण पर भड़के हिंदू संगठन; जिलाधिकारी से की रोक की मांग !

Jalaun में मजार निर्माण पर भड़के हिंदू संगठन; जिलाधिकारी से की रोक की मांग !

यूपी के जालौन जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है! जहां मुस्लिम समुदाय द्वारा सरकारी जमीन पर एक मजार का निर्माण किया जा रहा है! जिसके बाद स्थानिय लोग और हिंदूवादी संगठन के लोगों ने इस निर्माण के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है! लोगों का आरोप है कि यह मजार सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर के बनाई जा रही है! लोगों ने मजार के निर्माण पर आक्रोश जताते हुए कहा कि यहां मुस्लिम आबादी न होने के बावजूद आखिर  मजार क्यों बनाया जा रहा है?

दरअसल पूरा मामला जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र के देवगांव गाँव का है! जहां मजार निर्णाम को लेकर हिंदू समुदाय में भारी नाराजगी है! साथ ही हिन्दूवादी संगठन इसको लेकर उग्र विरोध कर रहे हैं! हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह मजार सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करके बनाई जा रही है! इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि मजार का निर्माण जिस कथित सरकारी जमीन पर किया जा रहा है, वह एक रास्ता है! इस निर्माण के बाद रास्ता बंद होने की आशंका है! 

इस मामले में हिंदू समुदाय के लोगों ने घटनाक्रम की पूरी जानकारी देते हुए जालौन जिलाधिकारी शिकायत करते हुए निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है! हालांकि, इस पूरे मामले पर मुस्लिम समुदाय की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है! गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल के दिनों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है, जिसमें अब तक 350 से अधिक मुस्लिम धार्मिक स्थलों और मदरसों पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। ये कार्रवाई विशेष रूप से उन स्थलों पर की गई है, जो सरकारी, सार्वजनिक या विवादित जमीनों पर बिना वैध अनुमति के बनाए गए थे।

जिसमें प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से कानून सम्मत और दस्तावेज़ी साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि कई स्थलों की जांच में यह पाया गया कि मदरसों, मस्जिदों और कब्रिस्तानों के नाम पर बड़ी मात्रा में सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया था, जो कि अवैध और गैरकानूनी है। हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने सरकार पर धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी, AIMIM और कांग्रेस जैसी पार्टियों ने कहा है कि ये कार्रवाई मुस्लिम समुदाय को टार्गेट करने के लिए की जा रही है।

 

About The Author

Nitin Vishwakarma Picture

Sub Editor 

3 years experience in digital media. Home district Sitapur Uttar Pradesh. Primary education Saraswati Vidya Mandir Sitapur. Graduation Lucknow University.

Advertisement

LatestNews

PM मोदी को मिली 'धर्म चक्रवर्ती' की उपाधि, बोले - इसे मां भारती को समर्पित करता हूं!
Modi सरकार बदलेगी बेटियों का भविष्य; किशोरियों के लिए हो रही 'नव्या स्कीम' की शुरुवात!
सीजफायर या NO सीजफायर? ट्रम्प का बड़ा बयान; ईरान के ताजा मिसाइल अटैक में 6 इजरायली नागरिकों की मौत..!
सपा ने 3 विधायकों को पार्टी से किया निष्कासित, अखिलेश बोले- जो BJP के साथ हैं, वे समाजवादी नहीं हो सकते !
Bihar में सियासी तूफान तेज; Tejashwi Yadav का हमला, PM Modi को बताया 'पॉकेटमार प्रधानमंत्री'
Jalaun में मजार निर्माण पर भड़के हिंदू संगठन; जिलाधिकारी से की रोक की मांग !
International Yoga Day: विशाखापट्टनम से PM मोदी ने दिया दुनिया को शांति का संदेश !