सीजफायर या NO सीजफायर? ट्रम्प का बड़ा बयान; ईरान के ताजा मिसाइल अटैक में 6 इजरायली नागरिकों की मौत..!
13 जून 2025 से ईरान-इजरायल के बीच शुरू हुई जंग के थमने का ऐलान हो चुका है! अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बाद दोनों देश सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं! लेकिन संघर्षविराम लागू के बाद भी ईरान की तरफ से लगातार इजरायल पर बमबारी की जा रही है! इजरायली डिफेंस फोर्स ने बताया कि एक घंटे के भीतर तीन बार ईरान ने मिसाइल अटैक किए हैं जिसमें करीब छह आम नागरिकों की मौत भी हो गई है! इजरायल में हमले को लेकर लगातार सायरन बज रहे हैं और लोग सेफहाउस में शिफ्ट हो रहे हैं! ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई में सीजफायर हुआ भी है या नहीं?
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़राइल और ईरान के बीच युद्धविराम की घोषणा की है! ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया 'X' पर एक पोस्ट में बताया कि अब से लगभग छह घंटे बाद, जब दोनों देश अपनी अंतिम सैन्य कार्रवाई पूरी कर लेंगे, उसके बाद यह युद्धविराम प्रभावी हो जाएगा! ट्रंप ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि सभी को बधाई! इज़राइल और ईरान के बीच इस बात पर पूरी सहमति बन गई है कि अब से लगभग छह घंटे बाद, 12 घंटे की पूर्ण और संपूर्ण युद्धविराम की शुरुआत होगी! इसके बाद इस युद्ध को समाप्त मान लिया जाएगा! आधिकारिक रूप से ईरान पहले चरण में युद्धविराम शुरू करेगा और 12वें घंटे में इजराइल भी युद्धविराम लागू करेगा! 24वें घंटे पर, 12 दिन चले इस युद्ध का आधिकारिक अंत घोषित किया जाएगा और पूरी दुनिया इसे स्वीकार करेगी!
वहीं ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने ताजा हमलों को लेकर कहा है कि हमारी ताकतवर मिलिट्री फोर्स आखिरी मिनट तक इजरायल को उसके हमलों के लिए सजा देगी! उन्होंने कहा है कि सभी ईरानियों के साथ मैं अपने जांबाज सशस्त्र बलों का आभार व्यक्त करता हूं जो अपने खून की आखिरी बूंद तक देश की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं और जिन्होंने दुश्मन के किसी भी हमले का आखिरी क्षण तक जवाब दिया! लेकिन सीजफायर के आखिरी वक्त में हमले करके ईरान क्या साबित करना चाहता है और क्या इससे जंग एक बार फिर भड़क सकती है!आपको बता दें कि इजरायल के खिलाफ 13 जून से शुरू हुई इस जंग में ईरान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है!
जिसमें उसके तीन प्रमुख परमाणु ठिकाने फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर अमेरिका ने बंकर बस्टर बमों से हमला किया है! इजरायली हमले में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ हुसैन सलामी समेत कई टॉप सैन्य कमांडर्स और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं! इसके अलावा ईरान में करीब एक हजार लोगों की मौत हुई है! इस जंग में ईरान के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है! इसके बाद अब ईरान ने पलटवार किया है! ईरान ने कतर और ईराक में अमेरिकी बेस पर कई मिसाइलें दागी हैं!
About The Author

Sub Editor
3 years experience in digital media. Home district Sitapur Uttar Pradesh. Primary education Saraswati Vidya Mandir Sitapur. Graduation Lucknow University.