बसंत पंचमी पर बनाएं स्वादिष्ट कद्दू का हलवा,

   बसंत पंचमी पर बनाएं स्वादिष्ट कद्दू का हलवा,

साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस साल 02 फरवरी को 2025 को बसंत पंचमी को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता है कि इस शुभ दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। मां सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान, बुद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। इस दिन विद्या की मां सरस्वती को पीले रंग की बनी चीजों का भोग बनाकर प्रसाद चढ़ाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए भोग में कुछ अलग और टेस्टी बनाना चाहते हैं।

ऐसे में आप बसंत पंचमी के दिन कद्दू का हलवा बना सकते हैं। यह हलवा न सिर्फ खाने में टेस्टी होता है, बल्कि इसको बनाना भी बहुत आसान है। बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक को इसका स्वाद बेहद पसंद आता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको यहां पर कद्दू के हलवे की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं।

कद्दू के हलवे की सामग्री

कद्दू- 1 किलो

दालचीनी- 1 1/2

पानी- 150 मिली

चीनी- 150 ग्राम

मक्खन या घी- 4 बड़े चम्मच

रोस्टेड नारियल- 2 बड़ा चम्मच कद्दूकस किया हुआ

किशमिश- 50 ग्राम

बादाम की कतरन- 2 बड़े चम्मच

ऐसे बनाएं कद्दू का हलवा

कद्दू का हलवा बनाने के लिए एक पैन में कद्दू, पानी और दालचीनी डालकर उसे ढककर नरम होने तक पकने दें। अब पानी को छानकर कद्दू को मैश कर लें। अब दूसरे बड़े पैन 4 चम्मच घी गर्म करके उसमें कद्दू डालकर लगातार चलाएं। जब इसकी प्यूरी गाढ़ी हो जाए और रंग बदलने तक करीब 10 मिनट पकाएं। अब चीनी डालकर हलवा डालकर पकने तक चलाएं। आप चाहें तो, हलवे में चीनी की जगह गुड़ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Tags:

Related Posts

Advertisement

LatestNews

Akhilesh के चाचा पर बरसे CM योगी; सेना की वर्दी जातिवादी चश्मे से नहीं!
भारतीय सेना पर सियासत: 'कर्नल सोफिया' और 'व्योमिका सिंह' की जाति-धर्म को लेकर नेताओं की शर्मनाक राजनीति!
हेमंत सोरेन की नई पहल; पेसा एक्ट लागू करेगी हेमंत सरकार! पढ़िए पूरी खबर
Yogi सरकार ने खोला खजाना; हर गरीब की थाली में पहुंचेगा राशन!
NRI कोटे में फर्जीवाड़ा कर डॉक्टर बनने की कोशिश, ED ने 12.33 करोड़ रुपये की बैंक राशि की जब्त!
योगी कैबिनेट की बैठक में किन बड़े प्रस्तावों को मिली मंजूरी; जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
Waqf Act 2025 पर 'Supreme Court' में सुनवाई हुई पूरी, जानिए किसने क्या कहा!